अनूपपुर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर बने सीहोर के कलेक्टर सुश्री सोनिया मीणा होंगी

अनूपपुर |कलेक्टर सोनिया मीणा का नाम मध्यप्रदेश के तेज तर्रार अफसरों में है उमरिया जिले में अपर कलेक्टर के पद में रह चुकी है मीणा साथ ही छतरपुर में एसडीएम का पद भी संभाला है वर्तमान में अपर संचालक पर्यटन बोर्ड में रही है खनिज माफियाओं के ऊपर कार्यवाही करने में हमेशा आगे रही है मीणा । देखते है अब यहां क्या कुछ होगा नया।