नशे में धुत वाहन चालक प्वाइंटों में कर रहा था गाली गलौज, पुलिस ने की कार्यवाही

अनिल तिवारी
शहडोल ।अभी से कुछ देर पहले नशे में धुत कार चालक ने जांच के लिए बनाए गए सभी पॉइंट स्थल पर गाली गलौज करते हुए तेज रफ्तार से निकलते जा रहा था। जिस पर लगाम लगाते हुए शहडोल पुलिस के जवान अभिनव राय द्वारा की गई कार्यवाही। लॉकडाउन के दौरान वाहन चालक क्रमांक MP20CL1401 ने शराब पीकर बीच रोड में नियमों का उल्लंघन करते हुए गाली गलौज कर रहा था। जिससे रोड पर अफरा तफरी का माहौल बन गया था । शराब के नशे में चूर वाहन चालक निश्चित रूप से किसी बड़े एक्सीडेंट की ओर बढ़ रहा था जिस पर बुढ़ार चौक में जांच में तैनात अभिनव राय द्वारा सही समय पर कार्रवाई करते हुए संभावित घटना को भी बचाया जा सका। उक्त व्यक्ति के ऊपर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई साथ ही उत्पात मचाने पर गिरफ्तार कर थाना कोतवाली भेज दिया गया है।