थाना प्रभारी ने स्वयं संभाला मोर्चा करा रहे कोरोना गाइडलाइन का पालन

0

 

अनूपपुर। जिले के थाना चचाई क्षेत्र अंतर्गत अमलाई, संजय नगर, विवेक नगर, चचाई, मेडियारास, में थाना प्रभारी बी एन प्रजापति स्वयं मोर्चा संभालते हुए सुबह से ही पूरे क्षेत्र का भ्रमण करते हुए कोरोना की रोकथाम में युद्ध स्तर पर लगे हुए हैं। निश्चित रूप से उनका यह प्रयास रंग भी ला रहा है, पूरे क्षेत्र में महामारी का भयावह रूप ले चुकी संक्रमण की चैन को तोड़ने में सफलता भी अर्जित की है।

इसलिए आज लगभग 2 सप्ताह से संक्रमितों की संख्या में गिरावट भी देखी जा सकती है। लगातार क्षेत्र में भ्रमण के दौरान रास्ते में आने जाने वाले लोगों को टीकाकरण एवं मास्क लगाने को लेकर कोरोना गाइडलाइन की जागरूकता को भी विशेष महत्व देते हुए निरंतर प्रयास भी जारी करते रहते हैं। गरीब, बेसहारा, असहाय लोगों को भोजन की व्यवस्था का भी सुचारू रूप से बीआर प्रजापति के द्वारा प्रबंध करवाया जाता है। साथ ही अमलाई कोरोना वॉलिंटियर टीम को आगे लेकर बाजार में किस तरह से कार्य करना है और आम लोगों के बीच कैसे सामंजस्य तैयार करना है यह भी थाना प्रभारी द्वारा बखूबी किया जा रहा है। निश्चित रूप से थाना प्रभारी द्वारा बनाए गए टीम का सराहनीय योगदान इस लॉक डाउन के दौरान निरंतर बना हुआ है। और अमलाई क्षेत्र में चाहे वॉलिंटियर के द्वारा कोरोना टेस्टिंग को लेकर या फिर सैनिटाइजेशन को लेकर गंभीरता से कार्य भी किया जा रहा है। आपसी सामंजस्य के कारण ही युद्ध स्तर पर लड़ते हुए आज जो सफलता कोरोना के चैन को तोड़ने में मिली है थाना प्रभारी चचाई का अहम योगदान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed