शैलेश श्रीवास्तव बने जीपीएम के अध्यक्ष

कायस्थ समाज में खुशी की लहर
अनूपपुर। अंतराष्ट्रीय कायस्थ सभा के जिला जीपीएम के अध्यक्ष शैलेश श्रीवास्तव को बनाया गया है, अंतराष्ट्रीय मिशन दो करोण कायस्थ समाज के हित में श्री श्रीवास्तव द्वारा लगातार लोगो का संगठन ने एकत्रित करना जिससे कायस्थ समाज का जिले व प्रदेश में गठन करना तथा सामजिक कार्यो में रूचि लेने के साथ समाज में विवाह जैसे पुनीत कार्यो को योगदान दिया है, व आगे भी समाज के हित में कार्य करने के लिए शैलेश को यह जिम्मेदारी दी गई है। कायस्थ समाज के लिए शैलेश का योगदान देखते हुए लोगो ने खुशी जाहिर की है साथ ही कायस्थ समाज में खुशी की लहर भी है, शैलेश श्रीवास्तव को जिला जीपीएम छत्तीसगढ में अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया है।