ग्रामीण रतजगा कर पानी भरने को मजबूर और सीईओ साहब के बंगले में सरकारी टेंकर से सीधे सप्लाई
ग्रामीण रतजगा कर पानी भरने को मजबूर और सीईओ साहब के बंगले में सरकारी टेंकर से सीधे सप्लाई
रीठी /कटनी।। कटनी जिले के रीठी तहसील क्षेत्र में यूं तो पानी की किल्लत हर समय रहती है लेकिन गर्मी के मौसम में यह किल्लत रतजगा करने को मजबूर कर देती है। लोगों को पेयजल के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है तब जाकर उनका गला तर हो पाता है लेकिन ग्रामीणों की समस्याओं से जनपद पंचायत रीठी के अधिकारी अनजान बने हुए हैं। साहब के बंगले में तो सरकारी टैंकर से सीधे आपूर्ति होती है लेकिन रीठी वासियों को पेयजल के लिए भटकना पड़ता है। नौबत यहां तक आ जाती है कि पेयजल के लिए रोजाना तूतू-मैंमैं तक होती है। लोगों को पैसे देकर पानी खरीदना पड़ रहा है। तो वहीं सीईओ साहब के बंगले में ग्राम पंचायत का सरकारी टेंकर मुफ्त में पानी पहुंचा रहा है। वो भी सामने से नहीं बल्कि बंगले के पीछे खैल मैदान के पास से ताकि ग्रामीणों की नज़रें साहब की सुविधाओं पर न पड़ जाएं। देखा जाए तो इन नौतपा के दिनों में रीठी ग्राम पंचायत में पेयजल के लिए हा-हाकार मचा हुआ है। लोग रतजगा कर तीन-तीन किमी दूर से पीने के पानी की जद्दोजहद कर रहे हैं। वहीं ग्राम पंचायत की नल-जल योजना भी कागजी घोड़ा बनकर दौड़ रही है। ग्रामीणों को जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा अपनाया जा रहा अपना काम बनता भाड़ में जाए जनता वाला रवैया नागवार गुजर रहा है।