88 वर्षीय श्री वर्मा और 75 वर्षीय शकुंतला ने निभाई अपनी जिम्मेदारी, टीकाकरण केन्द्र पहुंचकर उत्साह के साथ करवाया वेक्सीनेशन, दिया सन्देश, टीके से ना घबरायें, टीकाकरण करायें
88 वर्षीय श्री वर्मा और 75 वर्षीय शकुंतला ने निभाई अपनी जिम्मेदारी, टीकाकरण केन्द्र पहुंचकर उत्साह के साथ करवाया वेक्सीनेशन, दिया सन्देश, टीके से ना घबरायें, टीकाकरण करायें!
कटनी- जिले में कोरोना वेक्सीनेशन अभियान के तहत गुरुवार को भी वृहद् स्तर पर वेक्सीनेशन किया गया। जिले में वेक्सीनेशन को लेकर खासा उत्साह आमजन में देखने को मिला। जिला प्रशासन द्वारा भी प्रत्येक टीकाकरण केन्द्र पर बेहतर व्यवस्थायें की गईं। गुरुवार वर्मा दम्पत्ति भी उत्साह के साथ कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये अपना सुरक्षा कवच लेने माधवनगर स्थित पंजाबी धर्मशाला स्थित टीकाकरण केन्द्र पहुंचे। जहां पर 88 वर्षीय बी.पी. वर्मा और उनकी 75 वर्षी पत्नि शकुंतला वर्मा ने अपना टीकाकरण कराया। अपने अनुभव साझा करते हुये 88 वर्षीय श्री वर्मा ने बताया कि हमें प्रचार-प्रसार के माध्यम से जानकारी लगी कि कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। हम दोनों ने वेक्सीनेशन कराने की ठानी और आज हमने कोरोना का टीका लगवाया है। हमें कोई समस्या नहीं हुई है। श्री वर्मा ने अपना सन्देश देते हुये कहा कि सभी को कोरोना से बचाव के लिये टीकाकरण कराना चाहिये। यह हमारी स्वयं की जागरुकता का विषय है। स्वयं के स्वास्थ्य के लिये हमें आगे बढ़कर वेक्सीनेशन कराना होगा।