स्लीमनाबाद क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 375 किलोग्राम महुआ लाहन व 95.5 लीटर अवैध मदिरा की गई जप्त, संबंधितों आरोपियों के विरुद्ध 7 न्यायालयीन प्रकरण भी किये गये दर्ज
स्लीमनाबाद क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 375 किलोग्राम महुआ लाहन व 95.5 लीटर अवैध मदिरा की गई जप्त, संबंधितों आरोपियों के विरुद्ध 7 न्यायालयीन प्रकरण भी किये गये दर्ज
कटनी- जिले में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशन में अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन, विक्रय एवं निर्माण की रोकथाम के लिये आबकारी विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गत दिवस 24 जून को भी विभिन्न स्थलों पर आबकारी विभाग की टीम द्वारा कार्यवाही कर अवैध मदिरा एवं महुआ लाहन जप्त किया गया है।
जिला आबकारी अधिकारी अनिल जैन ने बताया कि गुरुवार को आबकारी उपनिरीक्षक नरेन्द्र नागेश के नेतृत्व में कार्यवाही की गई। इस दौरान आबकारी वृत्त स्लीमनाबाद अंतर्गत सिहुडी, धनवाही, छपरा, तथा ग्राम नेगवां मे आबकारी उडनदस्ता बी टीम द्वारा 375 किलोग्राम महुआ लाहन (लगभग 93 लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा) तथा 95.5 अबैध हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई है। वहीं इस कार्यवाही के दौरान 7 आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क एवं च के तहत न्यायालयीन प्रकरण भी पंजीबद्ध किये गये।
आबकारी विभाग की टीम द्वारा की गई कार्यवाही के दौरान जप्तशुदा महुआ लाहन का सैंपल लेकर नष्ट किया गया। इस कार्यवाही में जप्त किये गये लहान तथा मदिरा की अनुमानित राशि लगभग 33 हजार 75 रूपये है।