लोक निर्माण विभाग (ब्रिज) द्वारा सहमति व्यक्त करते हुए शुरू होंगा मिशन चौक से जगन्नाथ चौक की सड़क का निर्माण
लोक निर्माण विभाग (ब्रिज) द्वारा सहमति व्यक्त करते हुए शुरू होंगा मिशन चौक से जगन्नाथ चौक की सड़क का निर्माण
कटनी ॥ मिशन चौक से जगन्नाथ चौक तक दोनों साइड रोड निर्माण ना होने से आ रही परेशानियों को देखते हुए मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल द्वारा उक्त स्थल का दौरा कर संबंधित विभाग को जल्द से जल्द सड़क निर्माण हेतु निर्देशित किया गया था. इसके उपरांत लोक निर्माण विभाग ब्रिज द्वारा उक्त कार्य करने में असहमति भी व्यक्त की गई थी, नगर निगम द्वारा इस संबंध में मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल के निर्देशों का उल्लेख करते हुए लोक निर्माण विभाग ब्रिज को एक पत्र भी लिखा गया था (जिसकी प्रति संलग्न है). इसके उपरांत मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल द्वारा लोक निर्माण विभाग ब्रिज के अधिकारियों से चर्चा की गई की जब मिशन चौक से बरगवां तक दोनों और सड़क लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई है तो मिशन चौक से जगन्नाथ चौक कि दोनों और की सड़क क्यों नहीं बनाई जा रही. जब ब्रिज के नीचे सारी सड़कें लोक निर्माण विभाग ब्रिज द्वारा बनाई जा रही है तो इस सड़क को बनाने से विभाग कैसे मना कर सकता है. इसके उपरांत विभाग द्वारा इस संबंध में प्रस्ताव तैयार किए गए और आवश्यक कार्यवाही के उपरांत आज विधायक संदीप जायसवाल को सूचित किया गया है कि 15 से 20 दिनों के अंदर उक्त स्थल पर सड़क निर्माण कार्य को प्रारंभ करा दिया जाएगा!