Fir की जगह पीड़ित से समझौता कराने में जुटी पुलिस..!!

शहडोल। जिले के देवलोन थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले छोटू नाम के कंजर जाति के युवक के साथ शराब कारोबारियों द्वारा गंभीर मारपीट की खबर है, आरोप है कि पहले तो शराब कारोबारियों ने कथित युवक कों थाने जाने से ही रोक लिया था, कुछ घंटे पहले कथित युवक देवलोन थाने अपनी शिकायत दर्ज कराने पहुंचा था। यहां भी शराब कारोबारियों का रसूख और पुलिस द्वारा शराब कारोबारियों से पूर्व से बने संबंध आड़े आ गए।
इस संदर्भ में जब थाना प्रभारी के एल बंजारे से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि घटना 2 दिन पहले की है मारपीट की शिकायत दर्ज कराने छोटू नामक युवक ने आया है, लेकिन उसके साथ के एक युवक को भी हमने तलब किया है, उसके आने के बाद ही इस मामले में आगे की जांच और कार्यवाही की जाएगी।
सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि पुलिस शराब कारोबारियों के दबाव या उनसे नजदीकियों के कारण इस मामले को f.i.r. तक नहीं पहुंचने देना चाह रही है जबकि गंभीर रूप से घायल तथाकथित युवक प्राथमिक सूचना रिपोर्ट अर्थात एफआईआर जैसे मौलिक अधिकार के लिए थाने में पहुंचा है।