विद्यार्थियों और किसानों के आवागमन में बाधा बन रहा कीचड़ युक्त कच्ची सड़कें

0

 

आकाश गुप्ता रिपोर्टर✍✍

जिम्मेदारों का ध्यान न देना बना चिंता का विषय

अनूपपुर/ फुनगा

जैहतरी जनपद अन्तर्गत ग्राम पंचायत फुनगा में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फुनगा के पीछे वाला मार्ग जो कि एन.एच.43 पर जाकर मिलता है वह मार्ग बरसात में पूरी तरह से कीचड़ में तब्दील होता नजर आ रहा है।लगभग 300से 400 मीटर तक सड़को में किसानों के आये दिन कहीं किसानों का ट्रैक्टर तो किसी दिन भारी वाहन फसते है ।

अब जैसे ही विद्यालय खुलने लगा है विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को वही से सड़को से होकर गुजरना पड़ता है गुजरते समय उनको काफी मुश्कीलो का सामना करना कपड़ा है कही कीचड़ उनके कपड़े को खराब करती नजर आता है, इसी मार्ग से कीचड़ से लिप्त होते हुए गुजरते हैं और उनकी कपड़ा कीचड़ से लिप्त हो जाता है और इसी कारण से वह विद्यालय आने असमर्थ हो जाते थे

लेकिन ग्राम पंचायत फुनगा द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सोचने की बात तो यह है कि सरपंच नरेन्द्र सिंह प्रतिदिन उसी मार्ग के बगल से गुजरते है पर उनको सड़को पर हो रहे कीचड़ो पर कभी भी ध्यान नही जाता। किसानों द्वारा अपनी समस्या,शिकायत हेतु जब भी ग्राम पंचायत सचिव सीताराम पनिका को फोन किया जाता है तो उनके द्वारा कभी भी किसी का फोन नही उठाया जाता है और न ही कोई समस्या पंचायत को दिखाई देती है। पंचायत के पदाधिकारियों का ग्रामीणों की समस्या को लेकर कभी भी ध्यान नही दिया जाता है । पंचायत के सचिव के रवैये को देखा जाए तो कही न कही तानाशाही का एक अंश माना जा सकता है । पंचायत के इस गैर जिम्मेदाराना रवैये को लेकर ग्रामीण काफी चितिंत नजर आ रहे है ।

……..इनका कहना है………
बरसात होने के कारण तत्काल ही मुरूम डालवाया जायेगा,उसके बाद पक्की सड़क भी बनवाया जायेगा।
सीताराम पनिका
सचिव,ग्राम पंचायत फुनगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed