महंगाई के विरुद्ध सद्बुद्धि यज्ञ कर आम आदमी पार्टी नें सौंपा ज्ञापन

0

महंगाई के विरुद्ध सद्बुद्धि यज्ञ कर आम आदमी पार्टी नें सौंपा ज्ञापन

कटनी ॥ आम आदमी पार्टी जिला कटनी द्वारा विगत 20 जुलाई से वार्डों,मुहल्लों,ग्रामों,में बढ़ती मंहगाई के विरोध में हस्ताक्षर अभियान 29 जुलाई तक चलाया गया था व उन 3000 हस्ताक्षर को एकत्रित कर ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदय को जिला कलेक्टर के माध्यम से द्वारा अनुविभागीय अधिकारी कटनी को सौपा गया! आम आदमी पार्टी का कहना है़ की केंद्र सरकार व राज्यसरकार द्वारा निरंतर आम जनता को महंगाई के बोझ तले दबाया जा रहा है ! आम जनता की राहत के लिए सरकारों को सद्बुद्धि हेतु सद्बुद्धि यज्ञ कचहरी चौराहे पर सैकड़ों आप साथियों ने किया
आम आदमी पार्टी की प्रमुख मांगे
निरंतर बढ़ती बेरोजगारी पर अंकुश लगाकर सरकार युवाओं को रोजगार दे ।
मध्यप्रदेश सरकार ने पेट्रोलियम के उत्पादों में सर्वाधिक बृद्धि को कम करे आम जन को राहत दे।
मध्यप्रदेश बिजली सरप्लस स्टेट होने के बाद भी सर्वाधिक महंगी बिजली आम जन को दे रही है उसे तत्काल कम कर दिल्ली की केजरीवाल सरकार की तरह आम जन को राहत दे।
प्राइवेट स्कूलों की अभिभावकों से खुली लूट को शिवराज सरकार की पूरी सहमति है जिसे विराम लगाकर अभिभावकों को राहत दे।
खाद्य तेल,दालें, फल,सब्जियां,सभी महंगे है किसान परेसान है छात्र,युवा परेशान है लोगों का जीवन जीना दूभर हो गया है ऐसे में सरकारों की नैतिक जिम्मेदारी है कि आम जन को किस प्रकार राहत देनी चाहिए पर यह निष्ठर सरकार तरह तरह से आम जन की जेब मे डाका डालने का काम कर रही है इस हस्ताक्षर अभियान में जनता का भरपूर समर्थन प्राप्त हुआ है।
अतः महामहिम राज्यपाल महोदय अपने विषेशाधिकार का सदुपयोग करते हुए मध्यप्रदेश सरकार को चेतावनी दे ताकि मध्यप्रदेश में बढ़ रही महँगाई पर काबू पाया जा सके व आमजन को राहत मिल सके।इस बीच आप पार्टी कें नेताओं और पुलिस प्रशासन के बीच झड़प व तनाव पूर्ण माहौल बना रहा काफी देर के अंतराल से अधिकारी उपस्थित हुए तत्पश्चात ज्ञापन सौंपा गया ! इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुनील मिश्रा, अफरोज अहमद, संदीप चौबे, विनोद शर्मा, रंजीत मौर्य, कृष्ण कुमार कुशवाहा, गिरधारी लाल पटेल , अनमोल बागवानी , गुप्तेश्वर साहू , सुदामा इदनानी , सद्दू दहिया, मोनू दुबे , पप्पू रावत , लक्की रावत , जिला अध्यक्ष यूथ विंग सौरव सेन, अमन कुशवाहा , मनोज चौधरी, सुरेश जयसवाल, सुधीर द्विवेदी, दीपक आजाद, अभिषेक बजाज, गिरधारी लाल पटेल , मोहम्मद माजिद, प्रतीक पाठक , हर्ष पांडे , सोनू गट्टानी , मंगल कॉल , मुकेश मिश्रा आदि सैकड़ों साथियों की उपस्थिति रही!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed