मनोबल बढ़ाने एसपी ने विवेचकों को सौपा बैग व विवेचना सामग्री, सभी थानों के 5 – 5 विवेचक हुए प्रोत्साहित
मनोबल बढ़ाने एसपी ने विवेचकों को सौपा बैग व विवेचना सामग्री, सभी थानों के 5 – 5 विवेचक हुए प्रोत्साहित
कटनी। विवेचकों का मनोबल बढ़ाने पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के द्वारा विवेचकों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। प्रोत्साहन योजना के तहत पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के द्वारा जिले सभी थानों में पदस्थ 5=5 उत्कृष्ट विवेचकों को आज बैग व विवेचना सामग्री देकर प्रोत्साहित किया गया। इसीक्रम आज बड़वारा थाने में पदस्थ 5 उत्कृष्ट विवेचक थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अंकित मिश्रा के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुचे। जिन्हें पुलिस अधीक्षक श्री अवस्थी ने बैग व विवेचना सामग्री प्रदान की। गौरतलब है कि कार्यालय के सभागार में अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने सख्त निर्देश दिए थे। एसपी मयंक अवस्थी ने लंबित अपराधों एवं शिकायत की समीक्षा करते हुए त्वरित निराकरण करने पर जोर दिया था। थानावार प्रभारियों से सभी अनसुलझे व लंबित मामलों पर चर्चा कर निर्देश दिये। महिला संबंधी अपराधों में पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी किए गए निर्देशों, महिला संबंधी रिपोर्ट एवं शिकायत पत्रों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के कड़े निर्देश दिये गये हैं। साथ ही गुम नाबालिगों की पतासाजी कर प्राप्त साक्ष्य के आधार पर वैधानिक कार्रवाई करने निर्देशित किया। थानावार लंबित अपराध, शिकायत, समंस, वारंट, मर्ग की समीक्षा उपरांत लंबित मामले का निराकरण करने कहा। साथ ही सभी प्रभारी को अपने-अपने थाना क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु सूचना तंत्र मजबूत कर संपत्ति संबंधी अपराध लूट, चोरी, धोखाधड़ी जैसे अपराध को रोकने के लिए अधिक से अधिक लघु अधिनियम की कार्रवाई करने तथा रात्रि गश्त एवं पेट्रोलिंग बढ़ाने का निर्देश एसपी ने दिया। थाना क्षेत्र के बदमाशों पर सतत निगाह रखकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने एवं असामाजिक गतिविधियों जैसे अवैध शराब व मादक पदार्थों की बिक्री, जुआ-सट्टा में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चलाकर वैधानिक कार्रवाई कर उनकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने का सख्त निर्देश दिया गया।