घंटाघर में आयोजित हुआ संपत्तिकर शिविर, 7.68 लाख रूपये निगम कोष में जमा
घंटाघर में आयोजित हुआ संपत्तिकर शिविर, 7.68 लाख रूपये निगम कोष में जमा
कटनी । कलेक्टर प्रियंक मिश्रा तथा निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देशों के परिपालन में निगम के बकाया करों की राशि जमा करनें करनें हेतु रोजाना शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
प्रभारी अधिकारी राजस्व जागेश्वर पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि आम नागरिकों को शासन द्वारा दी जा रही छूट का अधिक से अधिक लाभ प्रदाय करनें व वित्तीय वर्ष 2021 -22 में निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के उद्धेश्य से नगर निगम स्थित कम्प्यूटर कक्ष व जोन कार्यालयों के अलावा घंटाघर में शिविर स्थल पर कुर्सी टेबिल, पंडाल आदि व्यवस्थाओं को पूर्ण कराते हुए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान उपस्थित राजस्व विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों मुकेश राजपूत, विनोद सिंह चौहान प्रकाश पाण्डेय, सनीष रजक एवं द्वारा शिविर में उपस्थित नागरकों को बकाया कर जमा करनें हेतु आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाकर शासन द्वारा प्रदत्त की जा रही छूट का लाभ प्रदान करते हुए शाम पांच बजे तक बकाया संपत्ति कर के रूप में कुल 4.72 लाख रूपये रूपये निगम कोष में जमा कराये गए। निगम कार्यालय एवं जोन कार्यालयों की वसूली सहित आज दिनांक को छूट प्रदान करते हुए बकाया करों के रूप में कुल 7.68 रूपये निगम कोष में प्राप्त हुए।