अवैध शराब ठिकानों पर विशेष अभियान चलाकर 04 प्रकरण कायम
संजय शुक्ला
शहडोल।शहडोल जिले के वृत्त शहडोल ए में जिला कलेक्टर डाँ. सतेन्द्र सिंह जी के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी सुरेश कुमार राजोरे जी के मार्गदर्शन में अवैध शराब ठिकानों पर विशेष अभियान के तहत दबिश दी गई।जिसमे राजेंद्र गुप्ता की किराना दुकान से 38 पाव मसालाा,25पाव प्लेन,7पाव गोवा, 13 पाव ब्लू चिप व्हिस्की,2पाव आईबी व्हिस्की
रवि केवट के घर से 25पाव प्लेन 6 आईबी व्हिस्की 3किंगफिशर बीयर राजू कुशवाहा कोनी के ढाबा से 6पाव प्लेन 4 पाव गोवा 3 पाव आईबी योगेंद्र प्रताप सिंह बस स्टैंड शहडोल 6 पाव मसाला 9पाव प्लेन जप्त कर प्रकरण कायम किया गया ।
कुल 44 पाव मसाला 65 पाव प्लेन 11पाव गोवा 13पाव ब्लूचिप,11पाव आईबी 3 बीयर जप्त हुई।जिसकी अनुमानित कीमत 14500/ रुपए है।
आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 कीधारा 34(1)क 36 तहत कार्यवाही की गई।
आबकारी उपनिरीक्षक संपतिया मरावी उपनिरीक्षक किरण पवार एवं जिला उड़नदस्ता प्रभारी मृत्युंजय सिंह के नेतृत्व में दबिश दी गई।जिसमें सहयोगी आबकारी मुख्य आरक्षक श्री भूषण प्रजापति प्रकाश मरावी आबकारी आरक्षक गोपाल मरावी शोभा रानी अजीमिरे आबकारी आरक्षक श्री सहेज सिंह साथ रहे।