टीकाकरण महाअभियान के लिए प्रतिभा ग्रामीण विकास संस्था कर रही लोगों को जागरूक
अनूपपुर। प्रदेश भर में 25 व 26 अगस्त 2021 को टीकाकरण महा अभियान चलाया जाना है जिसके तहत अब ग्रामीण जनों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है जिसमें 18 से 44 वर्ष तथा 45 से अधिक उम्र के लोगों में टीकाकरण के प्रति उत्साह दिख रहा है ज्यादा से ज्यादा लोगों ने टीकाकरण लगवाने हेतु जन जागरूकता अभियान प्रारंभ किया गया है जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में कोरोना वॉलिंटियर अभियान के स्वयंसेवक विभिन्न टीकाकरण केंद्रों में गाइड लाइन का पालन करते हुए वैक्सीनेशन के कार्यों में प्रतिभा ग्रामीण विकास संस्था अनूपपुर के वॉलिंटियर सहयोग कर रहे हैं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला अनूपपुर के समन्वयक उमेश कुमार पांडे ने बताया कि टीकाकरण महा अभियान का शुभारंभ हो रहा है जिसके अंतर्गत पूरे अनूपपुर जिले में टीकाकरण केंद्रों में टीकाकरण के लिए जनमानस को प्रतिभा ग्रामीण विकास संस्था के लोग प्रेरित कर रहे हैं और केंद्रों में सहायता कर रहे हैं अनूपपुर जिले अंतर्गत सभी सेंटरों के वैक्सीनेशन सेंटर में समिति के कोरोना वॉलिंटियर अभियान की स्वयंसेवक पूरे उत्साह के साथ यह अभियान में लगे हुए हैं।
टीकाकरण पूरी तरह सुरक्षित है
टीकाकरण के बारे में जानकारी देते हुए प्रतिभा ग्रामीण विकास संस्था के अध्यक्ष मोहनलाल पटेल ने बताया कि टीकाकरण पूर्ण तह सुरक्षित है इसमें कोई भी भ्रम ना रखें और अब वैक्सीन आपके द्वार तक पहुंच रही है जिसमें जनमानस टीकाकरण करवाएं और देश को कोविड मुक्त बनाने में अपना योगदान दें, टीकाकरण करवाने के लिए केंद्रों पर आधार कार्ड लेकर जाएं टीकाकरण महा अभियान को सफल बनाने में सभी जनमानस अपना सहयोग प्रदान करें।