फेंसिंग कर शासकीय जमीन में कब्जा करने की फिऱाक में माफिया
शहडोल। शासकीय भूमि पर अतिक्रमण को लेकर कमिश्नर शहडोल संभाग द्वारा सख्त रुख अपनाते हुए निर्देश जारी किया गया था। कमिश्नर राजीव शर्मा ने राजस्व अधिकारियों को अलगत कराते हुए निर्देश जारी किया गया था जिसमें शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा की बात कही गई थी, इसके बाद भी शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। ग्राम सिरौंजा के मुख्य मार्ग की बेशकीमती शासकीय जमीन पर कब्जा करने का एक मामला सामने आया है। यह मामला बुढार तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत सिरौंजा का है, जिसमें सुंदर प्रजापति पिता स्व. रोतम प्रजापति निवासी सिरौंजा ने मुख्य मार्ग की बेशकीमती शासकीय जमीन को अतिक्रमण कर फेंसिंग कर लिया गया है इस संबंध में बुढ़ार तहसील में शिकायत की गई है जिसमें बताया गया है कि आराजी खसरा नंबर 538, रकबा 0.0810 हेक्टर भूमि जो कि शासकीय नजूल की भूमि है, जिस पर सुंदर प्रजापति द्वारा जबरन कब्जा कर फेंसिंग कर लिया है। शिकायतकर्ता ने उक्त अवैध कब्जाधारी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए बेदखल करने की मांग की गई है।
किसानों की जमीन पर नजर
भू-माफियाओं की नजर अब ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि भूमि पर बनी हुई है। यही कारण है कि कृषि उपयोग की भूमि की प्लाटिंग का सिलसिला ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे समय से चल रहा है वही इस ओर संबंधित विभाग के अधिकारियों का निष्क्रिय रुख भी तरह-तरह के सवाल खडे कर रहे हैं। इन दिनों करकटी सरईकापा के आसपास क्षेत्र की कृषि उपयोग की जमीन पर भू-माफियाओ की नजर गडी हुई है जिसमें किसानो से एग्रीमेंट कर प्लाटिंग किया जा रहा है और अलग अलग लोगों को ऊचें दामों पर बेच दिया जाता है इस जमीन के धंधे में कुछ स्थानीय लोग सक्रिय रूप से लगे हुए है।