इंदिरा गांधी गृह विज्ञान कन्या महाविद्यालय में नई शिक्षा नीति 2020 पर कार्यशाला का हुआ आयोजन
शहडोल। जिले के अग्रणी महाविद्यालय शासकीय इंदिरा गांधी गृह विज्ञान कन्या महाविद्यालय शहडोल में नई शिक्षा नीति 2020 के सफल क्रियान्वयन हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. उषा नीलम ने शासन के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन में इसका व्यापक प्रचार प्रसार कर विद्यार्थियों तथा अभिभावकों को नई शिक्षा नीति से अवगत कराने हेतु उपस्थित प्राध्यापकों सहायक प्राध्यापकों एवं अतिथि विद्वानों को संबोधित किया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए महाविद्यालय के प्रवेश प्रभारी डॉ. एम. एस. हक ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से कार्यशाला में उपस्थित समस्त प्राध्यापकों सहायक प्राध्यापकों एवं अतिथि विद्वानों को नई शिक्षा नीति 2020 के महत्वपूर्ण बिंदुओं से अवगत कराया। विद्यार्थियों को मेजर माइनर ओपन इलेक्टिव एवं व्यावसायिक विषय चयन के समय किन पहलुओं को ध्यान में रखना चाहिए इसकी जानकारी प्रदान की। नई शिक्षा नीति में शामिल किए गए क्रेडिट सिस्टम प्रोजेक्ट इंटर्नशिप फील्ड प्रोजेक्ट तथा नई शिक्षा नीति के तहत परीक्षा प्रणाली में भी हुए बदलाव एवं प्रश्न पत्रों पाठ्यक्रमों के बारे में विस्तार से महत्वपूर्ण जानकारियां दी। कार्यक्रम के अंत में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन जिला शहडोल के जिला नोडल अधिकारी प्रोफेसर बी.के. सिंह ने कार्यशाला में शामिल सभी सम्माननीय प्राध्यापकों सहायक प्राध्यापकों एवं अतिथि विद्वानों का आभार व्यक्त किया।