ट्रेनों के स्टापेज के लिए बांधवगढ़ विधायक ने डी.आर.एम. के नाम ज्ञापन सौपा
संदीप तिवारी
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन में कोरोना काल में बंद हुई ट्रेन का संचालन पुनः करने एवं जिन ट्रेने का संचालन हो रहा है उनका स्टापेज नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन किये जाने का ज्ञापन क्षेत्रीय विधायक शिवनारायण सिंह ने भाजपा के क्षेत्रीय नेताओ की उपस्थिति में एक ज्ञापन नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन मास्टर के द्वारा डी.आर.एम. बिलासपुर के नाम दिया गया, जिसमे नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन में जो ट्रेने अभी चल रही है, उन ट्रेनों का स्टापेज किया जाये और जो ट्रेने बंद है उनका परिचालन पुनः किया जाय, नौरोजाबाद यु तो रेलवे के लिए कमाई वाला स्टेशन है यहाँ से प्रतिदिन लाखो रूपये का कोयले का मालगाड़ी के द्वारा किया जाता है, यह स्टेशन रेलवे के लिए घाटे स्टेशन नहीं है इस स्टेशन से यात्री भाड़ा का कलेक्शन भी बहुत ही अच्छा होता थे फिर ट्रेनों का स्टापेज क्यों बंद है, ट्रेनों के बंद होने से माँ ज्वाला धाम उचेहरा में प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में दर्शनार्थी ट्रेन से आते थे जो अब नहीं आ पा रहे है जिसकी वजह से अब नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन सूना रहता है, ट्रेन के परिचालन ना होने कई दूसरे प्रभाव भी देखे जा रहे ट्रेनों पर निर्भर रहने वाले टेक्सी ड्राइवर, स्टेशन के सामने दुकानदारों सहित कई अन्य लोगो के जीवकोपार्जन में कठिनाइयों सामाना करना पद रहा है व्यापार पूरी तरह से चौपट हो गया है, ट्रेनों के बंद होने का असर नौरोजाबाद के छात्रों को भी उठाना पड़ रहा है नौरोजाबाद के छात्र उमरिया, शहडोल, कटनी प्रतिदिन जा कर पढाई कर रहे थे उनकी भी पढाई लिखाई प्रभावित हुई है, इन सभी बातो को ध्यान रख कर बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह ने ट्रेनों के स्टापेज को लेकर यह ज्ञापन दिया है, इस मौके पर बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह ने बताया की ट्रेनों के संचालन ना होने से गरीब आदिवासी, छात्र, किसान एवं व्यापारी वर्ग सहित कई अन्य लोग काफी परेशान हो रहा है, आर्थिक रूप से भी टूट रहा है,
*कोरोना काल के पहले रुकने वाली निम्न ट्रेनों का पुनः ठहराव – 08477-08478 हरिद्वार पूरी कलिंग उत्कल एक्स्प्रेस, 08447-08448 बिलासपुर रीवा,
कोरोना काल से बंद ट्रेनों का संचालन -51605-51606 चिरमिरी कटनी पैसेंजर,58221-58222 चिरमिरी चंदिया रोड,68747-68748 बिलासपुर कटनी मेमो, 18235-18236 बिलासपुर भोपाल पैसेंजर इनका संचालन चालू हो,
ज्ञापन देने के दौरान योगेश द्विवेदी, राकेश द्विवेदी, सूर्यकान्त मिश्रा, राम मिलान यादव, राजेश यादव, श्री प्रकाश तिवारी, संतोष तिवारी काकू, राम नरेश महोबिया, प्रमोद सिंह, रमेश सोनी, शुभम मिश्रा सहित सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्त्ता रहे उपस्थित।