नगर पालिका के कर्मचारी अब्दुल की आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन
संजय शुक्ला
शहडोल। धनपुरी नगर पालिका के कर्मचारी अब्दुल नौशाद उर्फ खुन्नू की 30 अगस्त की रात्रि में नगर पालिका धनपुरी में ड्यूटी के दौरान हृदय गति रूक जाने से मृत्यु हो गयी जिसकी सूचना उसके जोड़ीदार अरूण मलिक द्वारा फोन पर उनके परिजनों एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी को सूचना दी गई । सूचना प्राप्त होते ही मुख्य नगर पालिका अधिकारी रवि करण त्रिपाठी मौके पर उपस्थित होकर धनपुरी थाना को सूचना दी । पुलिस बल मौके पर उपस्थित होकर मृतक का पोस्टमार्टम बुढ़ार हास्पिटल में कराया गया । परिजनों ने बताया कि मृतक अब्दुल नौशाद को विगत 2 वर्ष पूर्व हृदयघात का प्रथम दौरा आया था जिसका ईलाज जबलपुर में चल रहा था जिससे कारण आये दिन बीमार रहते थे । मृतक अब्दुल नौशाद की मृत्यु हो जाने पर नपा सीएमओ रविकरण त्रिपाठी एवं सभी कर्मचारी गण मौके स्थल पर उपस्थित होकर गहरा दुःख व्यक्त किया गया एवं नगर पालिका सभागार में शोक सभा का आयोजन कर उनकी आत्मा को शांती प्रदान करने एवं उनके परिवार को इस संकट की घड़ी में सहन शक्ति प्रदान हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई ।
उक्त शोक सभा में नपा सीएमओ रविकरण त्रिपाठी, अन्य कर्मचारीगण पुरूषोत्तम गुप्ता, बृजेश पाण्डेय,सचिन कचेर, अमित सिंह, रामविशाल नापित, सैययद नूर, सिद्धार्थ सोनी, पुष्पराज सिंह, पवन सेन, कृष्णपाल सिंह, बृजभान बैगा, कृष्णकांत तिवारी राजदीप द्विवेदी, सत्यम तिवारी, शैलेश पाठक, आदि कर्मचारियों द्वारा शोक सभा में उपस्थित होकर श्रद्धांजली दी गई ।