रेस्टारेंट में चल रहा था आईपीएल क्रिकेट सट्टा पुलिस नें दबिश देकर आरोपियों को पकड़ा
रेस्टारेंट में चल रहा था आईपीएल क्रिकेट सट्टा , पुलिस नें दबिश देकर आरोपियों को पकड़ा
कटनी ॥♦ कोतवाली पुलिस ने गर्गचौराहा क्षेत्र स्थित सुरीली रेस्टारेंट परिसर में दबिश दी। पुलिस को मुखबिर से यहां सट्टा खिलाए जाने की सूचना मिली थी। पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर तीन लोगों को दबोच लिया । पुलिस ने इनके कब्जे से 30 हजार 500 रूपए भी जब्त किए हैं। इनमे तीन मुख्य आरोपियों रावतगली गांधीगंज निवासी सूरज पिता सुरेश निषाद, मुन्ना उर्फ मोहित कटारिया व विष्णु वाधवानी शामिल हैं। आरोपियों के पास से 30,500 रूपए नगद सहित एक एल ई डी टी व्ही, सीपीयू, की वोर्ड, रिमोट, माउस, नेटकनेक्टर, 8 मोबाईल, एक टेलीफोन व चार डायरिया शामिल हैं। डायरियों में लाखों रूपए के सट्टे का हिसाब-किताब है।