नौरोज़ाबाद नगर परिषद द्वारा की गई सार्वजनिक शौचालयों की साफ-सफाई

0

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न

गतिविधियां का हो रहा है संचालन

नौरोज़ाबाद। निकाय स्तर पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम चल रहा है, कार्यक्रम में मुख्य नगरपालिका अधिकारी रीना सिंह राठौर और उनके विभाग के द्वारा 3 अक्टूबर तक आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है, जिसमें नगर परिषद् द्वारा सार्वजनिक शौचालयों में केयरटेकर द्वारा माय टॉयलेट ऐप्स डाउनलोड कराया गया एवं आम लोगों से शौचालय कि साफ-सफाई की गई और संबंधित प्रश्नों के फीडबैक प्राप्त किए गए अपशिष्ट से निर्मित कलाकृतियों की प्रदर्शनी, बर्तन बैंक एवं झोला बैंक का प्रदर्शन, ताकि आमानक पॉलीथीन पर रोक लगाई जा सके। स्वच्छता एप अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर स्वच्छता संबंधी शिकायत ऑनलाइन फोटो खींचकर किया जा सकता है, जिस पर नगर परिषद् द्वारा 24 घंटे के अंदर शिकायत का निराकरण किए जाने का प्रयास किया जावेगा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी रीना सिंह राठौर के द्वारा आम नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि सभी अपने अपने घरों का गीला, सूखा एवं हानिकारक कचरा अलग अलग करके नगर पालिका की कचरा वाहन गाड़ी में दे ,खुले में कचरा ना फेंके इसका विशेष ध्यान रखें!
ये रहे उपस्थित
सफाई कार्यक्रम के दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी रीना राठौर, कालीचरण महोबिया, संदीप शुक्ला, प्रदीप सवारी, रुपेश संकेत, विक्रम सिंह, राहुल साकतेल, विनोद कोल, सुनील, समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed