चंद मिनटों में जमींदोज होने लगा बदमाशों का आशियाना देखिए लाइव कवरेज
शहडोल। संभागीय मुख्यालय से सटे ग्राम कल्याणपुर में पुलिस और प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही अगले कुछ घंटों में संपन्न हो जाएगी, पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पुलिस लाइन के अलावा shahdol कोतवाली सहित आसपास के थानों की पुलिस बड़ी संख्या में यहां पहुंच चुकी है। आसपास के मुख्य मार्गों को बैरिकेड लगाकर आवागमन बंद करने की कार्यवाही चल रही है, पूरी कार्यवाही में किसी तरह का भी खलल ना हो इसलिए पुलिस ने पूर्व की तरह इस बार भी पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती यहां कर दी है।
k
.
*देखिये live riport*
*किस तरह टूटा अतिक्रमण*
*Big Breaking…..*
*live video….में देखिए किस तरह टूट रहा है अपराधियों का आशियाना…*
*न्यूज़ अपडेट्स*
*लगातार हम आपके साथ खबरों पर बने रहेंगे……पल पल की हर खबर के साथ*
*देखते रहिए गूगल व यूट्यूब पर*
*halehulchal*
*Big Breaking…..*
*live video….में देखिए किस तरह टूट रहा है अपराधियों का आशियाना…*
*न्यूज़ अपडेट्स*
*लगातार हम आपके साथ खबरों पर बने रहेंगे……पल पल की हर खबर के साथ*
*देखते रहिए गूगल व यूट्यूब पर*
*halehulchal*
ऐसा माना जा रहा है कि थोड़ी देर में ही राजस्व के अधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच जाएंगे।
खबर है कि कल ही 30 सितंबर को स्थानीय तहसीलदार के द्वारा मिंटू सिंह व दुष्यंत सिंह के आवास पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के नोटिस जारी किए गए थे यह नोटिस कल ही उनके आवास के बाहर चस्पा कर दिया गया था गौरतलब है कि बीते दिनों दोनों ही बदमाशों के ऊपर गंभीर आरोप लगे थे जिसके बाद से पुलिस और प्रशासन इनके खिलाफ बड़ी कार्यवाही कर समाज को स्पष्ट संदेश देना चाहते थे कि अपराधियों को किसी भी दशा में छोड़ा नहीं जाएगा।