एएसआई का रास्ता रोक शराब के लिए रुपए मांगे, मारपीट भी की, एक दर्जन से अधिक लोगों पर एफआईआर दर्ज

0

एएसआई का रास्ता रोक शराब के लिए रुपए मांगे, मारपीट भी की, एक दर्जन से अधिक लोगों पर एफआईआर दर्ज

कटनी ॥ विजयराघवगढ़ थाना अंतर्गत खरखरी गांव के चौराहे में डीजे बजाने से रोकने पर मौजूद लोगों ने पुलिस विभाग के एएसआई का रास्ता रोक लिया। भीड़ में शामिल युवकों ने एएसआई से शराब पीने के लिए रुपए मांगे, जिसे नहीं देने पर युवकों ने मारपीट भी की। पुलिस ने एएसआई की शिकायत पर 15 लोगों पर नामजद और 7 अज्ञात लोगों के खिलाफ रास्ता रोकने, मारपीट करने, रुपए मांगने, सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने की धाराओं के तहत तहत मामला दर्ज किया है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया। जबकि एक दर्जन से अधिक आरोपी फरार हैं। जिनकी तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है। इस संबन्ध मे विजयराघवगढ़ थाना प्रभारी सुधाकर बारस्कर ने बताया कि विजयराघवगढ़ थाने में पदस्थ एएसआई शशिभूषण सिंह दशहरा ड्यूटी पर तैनात थे। खरखरी चौराहे में कुछ युवक डीजे बजा रहे थे जिसके कारण आवागमन भी अवरुद्ध हो रहा था। ड्यूटी पर तैनात एएसआई शशिभूषण सिंह ने डीजे बजाने और आवागमन अवरुद्ध करने से युवकों को मना किया। जिस पर युवकों ने एएसआई से अभद्रता करते हुए
शराब के लिए रुपए मांगने लगे और नहीं देने पर उनके साथ मारपीट की। पुलिस ने एएसआई की शिकायत पर अजय कोल, शिवम कोल, गौतम कोल, लकी उर्फ राघवेन्द्र बघेल, नीरत कोल, विनंदन चौधरी, शिवम पंजाबी, सुमन कोल, भानू सिंह, लल्लू गौटिया, गोलू कोल, शीलू कोल, दीप कोल, शिवम केवट सहित अन्य 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। टीआई सुधाकर बारस्कर ने बताया कि अधिकांश लोग शराब के नशे में थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed