सड़क हादसे में कैमोर के तीन युवकों की दर्दनाक मौत ,एक घायल
सड़क हादसे में कैमोर के तीन युवकों की दर्दनाक मौत ,एक घायल
कटनी। एक सड़क हादसे में कटनी के कैमोर के तीन युवकों की दर्दनाक मौत की खबर है। सतना जिले के अमदरा थाना क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवको की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बताया जा रहा है कि बाइक सवार मोहित पटेल (24 वर्ष), विजय सेन (24 वर्ष), पंकज सेन (29 वर्ष) तथा शुभम सेन (23 वर्ष) कटनी के कैमोर क्षेत्र के निवासी है। इनमें से शुभम घायल है जिसका इलाज चल रहा है।