हर गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने का सरकार ने किया काम- विधायक श्री जायसवाल ग्राम भरवारा में दो सड़कों का विधायक ने किया भूमिपूजन, सड़कों की सौगात के लिए सांसद का व्यक्त किया आभार
हर गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने का सरकार ने किया काम- विधायक श्री जायसवाल
ग्राम भरवारा में दो सड़कों का विधायक ने किया भूमिपूजन, सड़कों की सौगात के लिए सांसद का व्यक्त किया आभार
कटनी – ↔प्रदेश की सड़कों को बेहतर बनाने को लेकर राज्य सरकार ने मुख्य मार्गों के उन्नयन का कार्य किया है। उसी का नतीजा है कि अब बहुत ही कम समय में हम एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा सकते हैं। वहीं हर गांव मुख्य मार्ग से जुड़े और उसकी तरक्की के रास्ते खुलें, इसको लेकर भी प्रधानमंत्री सड़क योजना के माध्यम से गांव-गांव सड़कों का जाल बिछाने का कार्य सरकार ने किया है। यह बात मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल ने ग्राम भरवारा में दो सड़कों के भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान अतिथि के रूप में कही। उन्होंने इन दोनों ही सड़कों की सौगात के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद वी.डी. शर्मा का आभार व्यक्त किया। श्री जायसवाल ने कहा कि दोनों सड़कों के बनने से ग्रामीणों को अब मुख्य मार्ग व जिला मुख्यालय जाने के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष शैलेश कन्हैया तिवारी भी मौजूद थे। कार्यक्रम में विधायक श्री जायसवाल व अन्य अतिथियों ने प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत मझगवां फाटक से भरवारा गांव तक 89.81 लाख रूपये की लागत से 2.55 किमी. लंबाई की और कटनी-दमोह मार्ग से बिलहरी तक 265.10 लाख रूपये की लागत से बनने वाली 5 किमी. लंबी सड़क का भूमिपूजन किया। भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री जायसवाल ने स्थानीय जनों की समस्याएं भी सुनीं और उन पर यथोचित कार्रवाई कराने की बात कही।
कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री जायसवाल ने निर्माण कार्य के लिये विधायक निधि से राशि देने की घोषणा की। जिसमें ग्राम में 03 रंगमंच निर्माण के लिये 3-3 लाख की लागत से कुल 09 लाख की राशि विधायक निधि से दिए जाने की घोषणा की गई। वहीं ग्राम की महिला एवं युवा भजन मंडलियों को वाद्ययंत्रों की राशि उपलब्ध कराए जाने की बात भी विधायक श्री जायसवाल ने कही। इसके साथ ही ग्राम वासियों को निजी भूमि से निकलने वाली सड़क के निदान के लिये नायब तहसीलदार एवं पटवारी को निर्देशित किया गया। 10 दिवस में मुरुम सड़क निर्माण किये जाने के निर्देश विधायक द्वारा संबंधितों को दिये गये। ग्राम के नागरिकों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धावस्था पेंशन, हेण्डपम्प मरम्मत, नल जल योजना आदि सामस्याओं के निराकरण हेतु मांग की गई, जिस पर विधायक श्री जायसवाल द्वारा संबंधित शासकीय सेवकों को शीघ्रता से निराकृत किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।