कटायेघाट नदी के पास बने शंकरजी मंदिर देखने गयें युवक के साथ हुई लूट के आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार
कटायेघाट नदी के पास बने शंकरजी मंदिर देखने गयें युवक के साथ हुई लूट के आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार
कटनी॥ रवि कुशवाहा पिता भगवतदीन कुशवाहा उम्र 24 वर्ष निवासी देवेन्द्र नगर जिला पन्ना द्वारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 17.10.2021 के करीबन सुबह 05.30 बजे रीवा हबीबगज ट्रेन से भोपाल से कटनी पेट्रोल पंप एन.ओ.सी के बारे में पता करने आया था। जहाँ पर काम खत्म करने के बाद युवक अपने दोस्त के साथ कटायेघाट तरफ नदी के उस पार बने शंकरजी के मंदिर देखने चला गया । दोपहर करीबन 12.30 बजे पानी गिरने लगा युवक अपने दोस्त के साथ मंदिर के अंदर चले गये, मंदिर में कोई नही था उसी समय दो सावंले रग के लडके पास आ गये ओर हाथ में लिये डण्डे से मारपीट करने लगे जिससे युवक की बायी आंख के पास दोनो हाथों में बाये पेर ओर गर्दन में चोट आई। एक लडका काले रंग की टी-शर्ट पहने था उसने युवक की पेंट की जेब से नोकिया 6.1 प्रो मैक्स मोबाईल एवं पर्स जिसमें आईडी ओर करीबन 3000रू रखे थें, छीन कर भाग गयें। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रंमांक 731/2021 धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त प्रकरण में अज्ञात आरोपियों एवं लूट के मशरूका की पतासाजी हेतु टीम का गठन किया गया। जिसमें एक टीम निरीक्षक विपिन सिंह के नेतृत्व में सउनि संदीप बाल्मिक, आर. शिवप्रकाश तिवारी एवं दुसरी टीम में उप निरी. प्रियंका राजपुत चौकी प्रभारी बस स्टैण्ड, उप निरी. किशोर कुमार द्विवेदी के हमराह प्रआर. बृजनंदन सिंह, लेखपाल सिंह, आर.अनमोल सिंह,अमित शुक्ला के अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की गई, जिसमे आरोपी राजा कोल पिता मल्लू कोल उम्र 22 वर्ष एवं सतीश भुमिया पिता शंकर भूमिया उम्र 19 वर्ष दोनो निवासी ग्राम झुरहीटोला कैलवारा खुर्द को हुनमान मंदिर के पास ग्राम झुरहीटोला से पकड़ कर पूंछतांछ की गई तो आरोपियों द्वारा उक्त घटना कारित करना स्वीकार किया ! आरोपी के कब्जे से एक पर्स जिसमे 3000रू नगद व दस्तावेज एवं घटना में प्रयुक्त डण्डा जप्त किया गया एवं आरोपी राजा कोल के कब्जे से मोबाईल नोकिया 6.1 प्रो मैक्स कंपनी का जप्त किया गया है। उक्त दोनो आरोपियों के कब्जे से कुल 18000रू का मशरूका बरामद किया गया है। आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया !
पुलिस कार्यवाही मे विशेष भूमिकाः-
पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन के निर्देशन एवं अति0पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक विपिन सिंह, चौकी प्रभारी बस स्टेण्ड उप निरीक्षक प्रियंका राजपूत, उप निरी. किशोर कुमार द्विवेदी, कार्य.सउनि संदीप बाल्मिक,सुजावल सिंह प्रआर. बृजनंदन सिंह,लेखपाल सिंह,अविनाश मिश्रा, आर. अनमोल सिंह, अमित शुक्ला, आर. चालक शिवप्रकाश तिवारी की लूट के अज्ञात आरोपियों को गिरफ्तार करने में विशेष भूमिका रही है।