रेत से भरा टै्रक्टर जप्त

बुढ़ार। थाना क्षेत्रांतर्गत 19 अक्टूबर को मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम देवरी कसेड नदी से एक नीले रंग का ट्रैक्टर अवैध उत्खनन कर रेत लोड कर बिक्री हेतु देवरी तरफ आ रहा है। जिस पर पुलिस द्वारा ग्राम देवरी बस स्टैण्ड के पास एक नीले रंग का टै्रक्टर मय रेत लोड परिवहन करते पाया गया। ट्रैक्टर को रोकवाकर चालक से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम गोवर्धन प्रसाद महरा पिता विसेश्रवर प्रसाद महरा निवासी देवरी का होना बताया। रेत परिवहन संबंधी वैध दस्तावेज मांगने पर चालक ने दस्तावेज नहीं होना बताया, पुलिस द्वारा वाहन को मय रेत लोड जप्त कर थाना परिसर सुरक्षार्थ खड़ा किया जाकर आरोपी चालक गोवर्धन प्रसाद महरा एवं वाहन मालिक विसेश्रवर प्रसाद महरा के विरुद्ध भादवि, मोटर व्हीकल एक्ट एवं खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किये गये।