37 स्थानों पर जुआंरियों के विरूद्ध हुई कार्यवाही

0

जुआं खेलते दर्जनों आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे 

शहडोल। पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी द्वारा जिले में नशे व सट्टा/जुआ के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य के मार्गदर्शन में बुढ़ार पुलिस द्वारा शुक्रवार को विभिन्न स्थानों में दबिश दी जाकर तास पत्तो से हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेलने वालों पर कार्यवाही की। बुढ़ार के वार्ड नंबर 08 कांटा घर के पीछे से पिन्टू चौधरी पिता स्व. रामा चौधरी, सुरेश लंहगीर पिता स्व. सीताराम लहंगीर एवं विजय वर्मा पिता स्व. शंकर लाल वर्मा सभी निवासी बुढार के संयुक्त कब्जे से 6500 रूपये तथा तास के पत्ते, फड़ नंबर 2 लल्लू लाल चौराहा से कृष्ण कुमार गुप्ता पिता मुलचंद गुप्ता, नीरज गुप्ता पिता नर्बद प्रसाद गुप्ता एवं अनिकेत गुप्ता पिता अमोश गुप्ता सभी निवासी बुढार के कब्जे से 8500 रूपये तथा तास के पत्ते, फड़ नंबर 03 लल्लू लाल चौक से सतीश केवट पिता राधेश्याम केवट एवं चंदू चौधरी पिता स्व. गजाधर चौधरी दोनो निवासी बुढार से 3500 रूपये तथा तास के पत्ते एवं फड़ नंबर से मवेशी बाजार के पीछे केशवाही से जुआडिय़ान भागचंद चौधरी पिता बिहारी लाल चौधरी, कामता बैगा पिता बद्री बैगा एवं शंकर दयाल महरा पिता स्व. श्यामलाल महरा सभी निवासी केशवाही से जुमला रकम 490 रूपये तथा तास के पत्ते विधिवत जप्त किये गये है।
अमलाई पुलिस ने जुआरियों को दबोचा
अमलाई पुलिस द्वारा शुक्रवार को  प्रथम फड़ सुभाष स्टेडियम के पीछे धनपुरी से जुआडिय़ान रमेश दाहिया पिता रामगोपाल दाहिया उम्र 30 वर्ष निवासी नया दौड़ा अमलाई, रोहणी दाहिया पिता रामकुमार दाहिया उम्र 35 वर्ष निवासी स्टेडियम के पीछे धनपुरी, रामप्रसाद वर्मा पिता चरकू वर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी धोबी दफाई धनपुरी एवं सागर सिंह पिता संतोष सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी अमलाई से 3100 रूपये, फड़ नंबर 02 से अमराडण्डी अमलाई से रोहित उर्फ  अनूज पटेल पिता मनोज पटेल उम्र 20 वर्ष निवासी अमराडण्डी अमलाई, मो. रहीश पिता सफीक उम्र 24 वर्ष निवासी अमराडण्डी अमलाई, सौरभ कुमार केवट पिता रमेश सहाय केवट उम्र 21 वर्ष निवासी उमराडण्डी अमलाई से 540 रूपये, फड़ नंबर 03 से ग्राम बटुरा से रामखेलावन बसोर पिता किशन बसोर उम्र 27 वर्ष निवासी बकही, धर्मेंन्द्र महरा पिता रामगोपाल महरा उम्र 31 वर्ष निवासी बकही, पप्पू यादव पिता लक्ष्मण प्रसाद यादव उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम बटुरा, संदीप यादव पिता लालमण यादव उम्र 32 वर्ष निवासी बटुरा, राकेश यादव पिता रामधार यादव उम्र 35 वर्ष निवासी बटुरा, रावेन्द्र यादव पिता हजारी यादव उम्र 28 वर्ष निवासी उसलापुर अमलाई से 4180 रूपये तथा तास के पत्ते, फड़ नंबर 04 धनपुरी नंबर 02 से आशीष महतो पिता महेन्द्र महतो उम्र 24 वर्ष निवासी अमलाई, मो. शादाब पिता रकीब उम्र 29 वर्ष निवासी अमलाई, शैलेन्द्र सिंह पिता उदयभान सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी अमलाई एवं अनिल शर्मा पिता हरीलाल शर्मा निवासी अमलाई से 2520 रूपये तथा तास के पत्ते, फड़ नंबर 05 रामजानकी मंदिर के पीछे से संजय वर्मन पिता हीरालाल वर्मन, विजय लोनिया पिता समयलाल लोनिया, सागर सिंह पिता अम्बिका सिंह, फहद अंसारी पिता मुमताज अंसारी एवं विजय वर्मन पिता राजू वर्मन सभी निवासी अमलाई से 4560 रूपये तथा तास के पत्ते, फड़ नंबर 06 राधाकृष्ण मंदिर के पीछे से  बृजेश सिंह पिता कामता सिंह, रामपाल यादव पिता रामसनेही यादव, सुरेश लोनिया पिता विजय लोनिया एवं राजेश कुमार माझी पिता पूरन माझी सभी निवासी अमलाई से 4500 रूपये तथा तास के पत्ते एवं फड़ नंबर 07 कार्मल कॉन्वेन्ट स्कूल के सामने से अभिषेक सिंह पिता विजय सिंह, सौरभ गुप्ता पिता मुन्ना लाल गुप्ता, नितेश कुमार सिंह पिता रामनारायण सिंह, रामचंद्र सूर्यवंशी पिता बी.एल.सूर्यवंशी सभी निवासी अमलाई से 4500 रूपये तथा तास के पत्ते जप्त किये गये है।
सोहागपुर पुलिस ने की कार्यवाही 
सोहागपुर पुलिस द्वारा शुक्रवार को प्रथम फड़ ग्राम बरूका से जुआडिय़ान नीलेश्वर मिश्रा पिता आदया प्रसाद मिश्रा, रामदयाल यादव पिता दद्दू यादव एवं शिवमंगल साहू पिता बोधीराम साहू एवं रघुनाथ शर्मा पिता भगवान शर्मा से 470 रूपये, फड़ नंबर 02 फारेस्ट बैरियर के पास से जुआडिय़ान कृष्णा नायक पिता अमरा नायक, गंगा नायक पिता कालू नायक एवं सुरेश बैगा पिता सेमाली बैगा तीनो निवासी बरूका, प्रेमानायक पिता धेना नायक निवासी कटहरी से 650 रूपये एवं फड़ नंबर 03 ग्राम पटासी से जुआडिय़ान मुकेश जायसवाल पिता रामलाल जायसवाल, बुद्धसेन साहू पिता सुदामा साहू एवं रामगोपाल साहू पिता भद्यू साहू सभी निवासी पटासी से 820 रूपये तथा तास के पत्ते जप्त किये गये है।
गोहपारू में जुआंरी धराये 
गोहपारू पुलिस द्वारा प्रथम फड़ ग्राम मोहतरा से मो. अफसर पिता मो. इस्माइल, लालबहोरी प्रजापति पिता सीताराम प्रजापित एवं इसहाक मंसूरी पिता मो. इस्लाम मंसूरी सभी निवासी ग्राम मोहतरा से 1360 रूपये, फड़ नंबर 02 ग्राम मोहतरा से चंदन सिंह पिता प्रमोद सिंह, विकास साकेत पिता गोरेलाल साकेत एवं रमेश बसोर पिता कलिमन बसोर से 950 रूपये, फड़ नंबर 03 ग्राम चुहिरी गंगा राम उर्फ गुड्डू मिश्रा पिता रामसुन्दर मिश्रा एवं सुनील केवट पिता पराग केवट दोनों निवासी चुहिरी से 840 रूपये, फड़ नंबर 04  ग्राम बरेली से राजेश केवट पिता रामकुमार केवट,  रामनारायण बैगा पिता रामनरेश बैगा, शिवपूजन केवट पिता स्व. खुन्नी केवट एवं भारत केवट पिता भदउ केवट सभी निवासी चुहिरी से 1300 रूपये जप्त किये गये है।
18 लोगों पर धनपुरी में हुई कार्यवाही 
धनपुरी थाना क्षेत्रांतर्गत गुरूवार के दिन कुल 5 स्थानो पर विभिन्न स्थानो की आड लेकर बैठे जुंआ फड से कुल 18 लोगो के विरूद्ध रूपये पैसे की हार जीत का दांव लगाकर तास पत्तो से जुंआ खेलते हुए प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है । जिसमे 4570 रूपये व तास पत्तो की गड्डिया जप्त की जाकर विधिवत कार्यवाही की गई । खैरहा थाना क्षेत्रांतर्गत गुरूवार को कुल 3 स्थानो पर विभिन्न स्थानो की आड लेकर बैठे जुंआ फड़ से कुल 12 लोगो के विरूद्ध रूपये पैसे की हार जीत का दांव लगाकर तास पत्तो से जुंआ खेलते कार्यवाही करते हुए प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है । जिसमे जुमला रकम 7050 रूपये व तास पत्तो की गड्डिया जप्त कर कार्यवाही की गई । कोतवाली क्षेत्रांतर्गत गुरूवार के दिन कुल 12 स्थानो पर विभिन्न स्थानो की आड लेकर बैठे जुआं फड़ से कुल 58 लोगो के विरूद्ध रूपये पैसे की हार जीत का दांव लगाकर तास पत्तो से जुआं खेलते कार्यवाही करते हुए प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है । जिसमें 12 हजार 110 रूपये व तास पत्तो की गड्डिया जप्त की जाकर कार्यवाही की गई ।
गोहपारू में जुआंरी धराये 
गोहपारू पुलिस द्वारा प्रथम फड़ ग्राम मोहतरा से मो. अफसर पिता मो. इस्माइल, लालबहोरी प्रजापति पिता सीताराम प्रजापित एवं इसहाक मंसूरी पिता मो. इस्लाम मंसूरी सभी निवासी ग्राम मोहतरा से 1360 रूपये, फड़ नंबर 02 ग्राम मोहतरा से चंदन सिंह पिता प्रमोद सिंह, विकास साकेत पिता गोरेलाल साकेत एवं रमेश बसोर पिता कलिमन बसोर से 950 रूपये, फड़ नंबर 03 ग्राम चुहिरी गंगा राम उर्फ गुड्डू मिश्रा पिता रामसुन्दर मिश्रा एवं सुनील केवट पिता पराग केवट दोनों निवासी चुहिरी से 840 रूपये, फड़ नंबर 04  ग्राम बरेली से राजेश केवट पिता रामकुमार केवट,  रामनारायण बैगा पिता रामनरेश बैगा, शिवपूजन केवट पिता स्व. खुन्नी केवट एवं भारत केवट पिता भदउ केवट सभी निवासी चुहिरी से 1300 रूपये जप्त किये गये है।
18 लोगों पर धनपुरी में हुई कार्यवाही 
धनपुरी थाना क्षेत्रांतर्गत गुरूवार के दिन कुल 5 स्थानो पर विभिन्न स्थानो की आड लेकर बैठे जुंआ फड से कुल 18 लोगो के विरूद्ध रूपये पैसे की हार जीत का दांव लगाकर तास पत्तो से जुंआ खेलते हुए प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है । जिसमे 4570 रूपये व तास पत्तो की गड्डिया जप्त की जाकर विधिवत कार्यवाही की गई । खैरहा थाना क्षेत्रांतर्गत गुरूवार को कुल 3 स्थानो पर विभिन्न स्थानो की आड लेकर बैठे जुंआ फड़ से कुल 12 लोगो के विरूद्ध रूपये पैसे की हार जीत का दांव लगाकर तास पत्तो से जुंआ खेलते कार्यवाही करते हुए प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है । जिसमे जुमला रकम 7050 रूपये व तास पत्तो की गड्डिया जप्त कर कार्यवाही की गई । कोतवाली क्षेत्रांतर्गत गुरूवार के दिन कुल 12 स्थानो पर विभिन्न स्थानो की आड लेकर बैठे जुआं फड़ से कुल 58 लोगो के विरूद्ध रूपये पैसे की हार जीत का दांव लगाकर तास पत्तो से जुआं खेलते कार्यवाही करते हुए प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है । जिसमें 12 हजार 110 रूपये व तास पत्तो की गड्डिया जप्त की जाकर कार्यवाही की गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *