अभिभाषक संघ बुढ़ार में निर्वाचन संपन्न, आलोक राय चुने गए अध्यक्ष
बुढार। अंचल के अधिवक्ताओं के बीच मतदान को लेकर कई दिनों से तैयारियां चल रही थी और अपनी जीत के लिए लगातार प्रचार-प्रसार और मतदाताओं से मिलने का कार्य किया जा रहा था जिस पर आज विराम लग गया और दोपहर 3:00 बजे तक मतदान पूरी कर ली गई है। 250 बोट मतदान हुआ जबकि बुढार कोर्ट में मतदाताओं की संख्या 263 बताई जा रही थी। जिसमें 13 लोग बाहर बताए गए। लंबी कतारों के बीच 3:00 बजे के समय पर बराबर वोटिंग चलती रही। अध्यक्ष के पद पर 3 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था, जिसमें आलोक राय, दिनेश कुमार पटेल, सत्येंद्र शुक्ला वहीं उपाध्यक्ष के पद पर राकेश कुमार शुक्ला, संजीव प्रसाद राय और सचिव के पद पर तीन प्रत्याशी थे जिसमें मनोज कुमार गौतम , नारायण दत्त तिवारी, नितेश कुमार सिंह उर्फ बंटी इसके अलावा सह सचिव के पद पर अविनाश कुमार पाठक , विष्णु शरण द्विवेदी कोषा अध्यक्ष के पद पर ऋषि कांत शुक्ला, धरणीस सिंह सिंगर वही ग्रंथपाल के पद पर ओंकार प्रसाद गुप्ता व जितेंद्र कुमार मिश्रा कार्यकारिणी सदस्य के लिए अजय कुमार पांडे ,अभिषेक गुप्ता, इस्लाम मोहम्मद जुल्फिकार अली, रमेश चंद्र त्रिपाठी , रितेश कुमार शुक्ला ,संजय कुमार कुशवाहा, शंकर लाल लोधी आदि लोगों ने अभिभाषक संघ के चुनाव प्रक्रिया में भाग लिया और शांतिपूर्ण तरीके से 3:00 बजे तक मतदान हुआ इस बीच 3 अध्यक्ष पद के दावेदार के लिए काफी गहमागहमी भी देखी गई इसके अलावा पूरे कोर्ट में आज त्यौहार जैसा माहौल बना रहा निश्चित रूप से चुनाव अधिकारी के रूप में कार्य करने वाले लोग भली-भांति नियमानुसार चुनाव प्रक्रिया को संपन्न करा रहे थे किसी प्रकार की कोई वाद विवाद की खबरें भी नहीं आई और सब अधिवक्ता आपस में मिलकर उक्त चुनाव को संपन्न कराने में लगे भी रहे।अंततः रात लगभग9.30बजे तक काउंटिंग चलती रही और अंत में 111 मतों के साथ आलोक राय अभिभाषक संघ बुढ़ार के अध्यक्ष चुने गए, वही सचिव के पद पर मनोज गौतम विजयी घोषित हुए।