स्वच्छता अभियान को लेकर एसीसी पहुची ग्रामीण छेत्र झाडू लगा कर किया गाव की सफाई
स्वच्छता अभियान को लेकर एसीसी पहुची ग्रामीण छेत्र झाडू लगा कर किया गाव की सफाई

कटनी ॥ कैमोर एसीसी सीमेंट प्लांट अमेहटा के तत्वावधान मे सीएसआर व अन्य विभागों के कर्मचारी व ग्रामीणों ने आज अमेहटा ग्राम मे साफ-सफाई करते हुए गाव की प्रत्येक गली मुहल्ले आदि की सफाई कर पूरा गाव साफ किया इस दौरान स्वच्छता का संदेश भी दिया गया। एसीसी सीमेंट प्लांट के कर्मचारियों ने जागरूक करते हुए कहा की जीवन को स्वस्थ्य बनाने के लिए स्वच्छता रखनी अति आवश्यक है। तथा कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए हमे शासन की गाइडलाइन का पालन करना चाहिए सभी को दो गज की दूरी रखनी चाहिए तथा हाथो को धोते रहना चाहिए। एंव समय समय पर स्वास्थ्य निरिक्षण अवश्य कराना चाहिए। कर्मचारियों ने कहा की आप अगर स्वच्छ रहेगे तो निश्चित ही आप निरोगी होगे और अपने परिवार को भी निरोगी बनाएंगे।