समाज के कमजोर वर्गो के प्रति संवेदनशीलता विषय पर 2 दिवसीय सेमिनार का किया गया आयोजन

0

समाज के कमजोर वर्गो के प्रति संवेदनशीलता विषय पर 2 दिवसीय सेमिनार का किया गया आयोजन

कटनी ॥ पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार दिनॉक 28.12.2021 एवं 29.12.21 को समाज के कमजोर वर्गो के प्रति सवेंदनशीलता विषय पर 2 दिवसीय जिला स्तरीय आयोजित सेमिनार का आयोजन पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया के मार्गदर्शन एवं डीएसपी शालिनी परस्ते की उपस्थिति में किया गया। कार्यशाला में सहायक उप निरीक्षक से निरीक्षक  स्तर के अधिकारी उपस्थित हुये। सेमिनार के प्रथम दिवस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया एवं शासकीय अधिवक्ता जियालाल चौधरी , महिला बाल विकास अधिकारी वनश्री कुर्वेती द्वारा सभी प्रतिभागियों को एस.सी./एस.टी. एक्ट संशोधित अधिनियम, अनुसंधान में भैातिक साक्ष्यों का महत्व एवं उसका संकलन, जे.जे. एक्ट, अभियोजन के परिप्रेक्ष्य में अन्वेषण में हुई त्रुटियों का निराकरण, बच्चों एवं किशोर पर घटित अपराध की जानकारी, (पास्को एक्ट) एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति अत्याचार निवारण अधिनियम हेतु मध्य प्रदेश शासन की योजनायें एवं राहत पुर्नवास आर्थिक सहायता तथा प्रथम सूचना लेखन, आदि के सम्बंध में विस्तार से जानकारी विधि विशेषज्ञों के द्वारा दी गयी है।
सेमिनार के दूसरे दिन पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन द्वारा सेमिनार की विषय वस्तु पर प्रकाश डालते हुए उसकी महत्वता को बताया। समाज के कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता एवं उनके प्रति मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए उनकी सुनवाई करना, उनकी रिपोर्ट लिखना एवं हर संभव मदद कर विवेचना के महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में अवगत कराया। इसी क्रम में तृप्ति ताम्रकार अधिवक्ता एवं काउंसलर परिवार परामर्श केन्द्र कटनी ने घरेलू हिंसा से महिलाओं का सरंक्षण तथा घरेलू विवाद संबंधी रिपोर्ट विषय वस्तु पर परिचर्चा कर आवश्यक जानकारी दी ।
इसी क्रम में समीर चौधरी लिटिल स्टार फाउंडेशन कटनी एवं चिकित्सक निराश्रित बालक बालिकाओं के लिए कार्य करने वाले एनजीओ में बालक बालिकाओं को सरंक्षित किए जाने की प्रक्रिया एवं चाईल्ड लाईन का महत्व को समझाया ।
अंत में डीएसपी शालिनी परस्ते, निरीक्षक विपिन बिहारी सिंह, थाना प्रभारी अजाक निरीक्षक राखी पाण्डेय द्वारा एससी-एसटी अधिनियम 1989 नवीन अध्यादेश से किस प्रकार भिन्न है एवं अधिनियम को समझाया। सायबर सेल कटनी द्वारा सायबर क्राइम के संबंध व इस अपराध से बचाव के बारे में जानकारी साझा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed