अज्ञात कारणों से युवक फांसी पर झूला

अनूपपुर। जिले के भालूमाड़ा थाना क्षेत्रान्तर्गत 20 वर्षीय युवक हरीश कोल उर्फ छोटू पिता रामशरणकोल गुरुवार की दोपहर लगभग 3 बजे के आसपास अपनी माँ के साथ डबल स्टोरी स्थित मकान की छत पर धूप ताप रहा था कुछ समय पश्चात अपनी माँ से नीचे जाने की बात कहकर चला गया और अपने कमरे में आ गया इसी बीच कमरे मे नायलान की रस्सी से फाँसी के फंदे पर झूल गया कुछ देर बाद मृतक के पिता ड्यूटी करने के बाद घर पहुंचे और कमरे का दरवाजा खटखटाया दरवाजा न खुलने पर वह छत मे जा पहुचे जहाँ उनकी पत्नी बैठी थी पत्नी से पूछने पर की दरवाजा नही खुल रहा तब फिर दोनो नीचे आए और दरवाजा को तोडकर अंदर देखा तो हरीश उर्फ छोटू फाँसी के फंदे पर झूल रहा था बताया जाता है कि हरीश उर्फ छोटू पढने लिखने में काफी प्रतिभावान था और अभी इंदौर मे शिक्षा प्राप्त कर रहा था तब इसकी सूचना थाना भालूमाडा मे दी गई जहाँ पर थाना प्रभारी जोधन सिंह
मौके पर पहुँच कर मृतक युवक का शव मृतक युवक का शव नीचे उतरवाकर कोतमा कालरी क्षेत्रीय चिकित्सालय मे स्थानांतरित कर दिया गया था और आज शव का पोस्ट मार्टम कोतमा चिकित्सालय में कराकर शव परिजनो को सौप दिया है। अभी तक इस घटना की वजह अज्ञात बताई जा रही है और पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।