प्रवासी मजदूरों के लिये चलाया जायेगा वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के संबंध में जागरुकता अभियान अपर कलेक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिये आवश्यक कार्रवाई के निर्देश
प्रवासी मजदूरों के लिये चलाया जायेगा वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के संबंध में जागरुकता अभियान
अपर कलेक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिये आवश्यक कार्रवाई के निर्देश
कटनी ॥ वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के संबंध में विभिन्न प्रदेशों तथा राज्य के अन्य जिलों से आये प्रवासी मजदूरों को जागरुकता अभियान चलाकर योजना के बारे में अवगत कराया जाना है। अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो ने इस संबंध में आयुक्त नगर पालिक निगम, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, संभागीय परियोजना यंत्री पीआईयू लोक निर्माण विभाग और कार्यपालिक यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। जारी निर्देशों के तहत कहा गया है कि इन प्रवासी मजदूरों को योजना का लाभ देने के लिये जिलास्तर पर दलों का गठन कर जागरुकता अभियान के तहत विभिन्न चयनित स्थलों पर जागरुकता मेलों का आयोजन योजना के बारे में अवगत कराया जाना है। इस संबंध में वांछित जानकारी निर्धारित प्रारुप में 31 जनवरी के पूर्व प्रस्तुत करने के निर्देश अपर कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को दिये हैं।