धौरा कांटी गांव में रहने वाले सेठ बाबा के घर मे लगी आग ,ठंड के प्रकोप से बचने के लिए घर मे रात को जल रहा था अलाव
धौरा कांटी गांव में रहने वाले सेठ बाबा के घर मे लगी आग ,ठंड के प्रकोप से बचने के लिए घर मे रात को जल रहा था अलाव
फाइल फोटो
कटनी॥ जिले में बड़वारा थाना क्षेत्र के एक घर मे भीषण आग लग गई । आग इतनी विकराल थी कि पूरा घर जलकर खाक हो गया और दूर तक आग की लपटें दिख रही है । इस संबंद्ध में जानकारी के अनुसार धौरा कांटी गांव में रहने वाले सेठ बाबा के यहाँ ठंड के प्रकोप से बचने के लिए घर मे रात को अलाव जल रहा था । अंदेशा जताया जा रहा है कि देर रात अलाव से घर मे आग लग गई और उसने देखते ही देखते भीषण रूप ले लिया । घटना की जानकारी पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मस्कत के बाद आग पर काबू पाने का प्रयास करते रहे और सुबह तक आग पर काबू पाया गया लेकिन जब तक घर गृहस्थी का पूरा समान जलकर खाक हो चुका था ॥