गौरेला में जैन समाज द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, मुकेश दुबे ने किया शुभारंभ।
जीपीएम – नगर गौरेला में जैन समाज द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया था। उक्त रक्तदान शिविर में जैन समाज एवं विभिन्न समाज के उत्साही रक्तदाओ ने अपना रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर का आयोजन जैन समाज के तत्वावधान में आयोजित किया गया था जिसमें नगरपालिका परिषद गौरेला के अध्यक्ष श्री मुकेश दुबे को मुख्य अतिथि बनाया गया था और कार्यक्रम का शुभारंभ भी आपके द्वारा किया गया।
मुकेश दुबे ने कहा – आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के बताए त्याग, तपस्या, सादगी, संयम और अहिंसा के मार्ग पर हम सभी को चलना है, उनके विचारों को आत्मसात कर हमें सदैव समाजोपयोगी कार्यों में अग्रसर रहना है, आज के आयोजन के लिए समग्र जैन समाज का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर श्री वेद चंद जैन जी वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार, अशोक जैन अध्यक्ष जैन समाज गौरेला, ठाकुर रामप्रकाश सिंह सदस्य रेलवे सलाहकार समिति,नीरज जैन अध्यक्ष जैन समाज पेंड्रा, संदीप सिंघई, सचिन जैन, जितेन्द्र जैन सहित समाजिक जन एवं नगरवासी मौजूद थे।
साथ ही आज के रक्तदान शिविर आयोजित करने में जिला चिकित्सालय सी एच एम ओ सहित जिला अस्पताल के स्टाफ का योगदान अतुलनीय था।