रेलवे स्टेशन के बाहर किन्नर गुटों की खूनी जंग, अवैध वसूली का आरोप; चाकूबाजी में दो गंभीर घायल, अस्पताल में हंगामा हर महीने 15 हजार की ‘गुंडा टैक्स’ वसूली, विरोध किया तो चाकू

0

रेलवे स्टेशन के बाहर किन्नर गुटों की खूनी जंग, अवैध वसूली का आरोप; चाकूबाजी में दो गंभीर घायल, अस्पताल में हंगामा
हर महीने 15 हजार की ‘गुंडा टैक्स’ वसूली, विरोध किया तो चाकू
कटनी।। शहर के सबसे व्यस्त और संवेदनशील क्षेत्र कटनी मुख्य रेलवे स्टेशन के बाहर शनिवार शाम उस समय सनसनी फैल गई, जब किन्नरों के दो गुटों के बीच अवैध वसूली को लेकर उपजा विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बरही रोड पर हुई इस घटना में एक गुट द्वारा धारदार चाकू से हमला किए जाने से दो किन्नर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान दीप शर्मा 23 वर्ष और वैशाली चौधरी 21 वर्ष के रूप में हुई है। दोनों को तत्काल उपचार हेतु जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां इलाज के दौरान किन्नर समाज के लोगों द्वारा जोरदार हंगामा किया गया, जिससे अस्पताल परिसर में भी तनाव की स्थिति बन गई।
घायलों ने अपने बयान में विजय नागवानी उर्फ पिंकी गुरु पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनसे प्रतिमाह 15 हजार रुपये की अवैध वसूली की जा रही थी। आरोप है कि रकम न देने पर एक लाख रुपये तक का दंड लगाने और जान से मारने की धमकी दी जाती थी। विरोध करने पर यह विवाद हिंसक हो गया और खुलेआम रेलवे स्टेशन के बाहर चाकू से हमला कर दिया गया। हमले में सोनिया नर्गिस, पिंकी माला, सन्नू और मुस्कान सहित कुछ अज्ञात लोगों के शामिल होने की जानकारी सामने आई है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया, वहीं आम नागरिकों और यात्रियों में भय का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज कर मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि अवैध वसूली, संगठित अपराध और जानलेवा हमले जैसे सभी पहलुओं पर जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल रेलवे स्टेशन क्षेत्र और जिला अस्पताल में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे। यह घटना सार्वजनिक स्थानों पर खुलेआम अपराध और संगठित वसूली की भयावह तस्वीर भी सामने लाती है, जिस पर प्रशासन और समाज—दोनों को गंभीर मंथन की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed