मध्य प्रदेश के पूर्व CM कमलनाथ के खिलाफ BJP की शिकायत पर केस दर्ज, कोरोना को लेकर भ्रामक जानकारी देने का लगाया आरोप मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. कमलनाथ ने कोरोना को इंडियन वेरिएंट कहा था
मध्य प्रदेश के पूर्व CM कमलनाथ के खिलाफ BJP की शिकायत पर केस दर्ज, कोरोना को लेकर भ्रामक जानकारी देने का लगाया आरोप मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. कमलनाथ ने कोरोना को इंडियन वेरिएंट कहा था!
bjp का आरोप-दूषित मानसिकता का परिचय देते हुये कमलनाथ जी द्वारा एक वीडियो जारी कर स्पष्ट रूप से चायनीज कोरोना को इंडियन कोरोना कहा गया! bjp जिलाध्यक्षरामरतन पायल नें कोतवाली में दर्ज कराई fir कि कार्यवाई कि मांग
कटनी ॥ मध्यप्रदेश कें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी द्वारा कोरोना को लेकर भारत की छवि खराब कर भय का माहौल निर्मित कर देश की आम जनता , किसानों को भ्रमित कर देश की शांति भंग करवाकर देश में आराजकता कारित करवाये जाने के उद्देश्य से भड़काऊ बयान का वीडियो जारी किये जाने के मामले में प्रकरण दर्ज कर कानूनी कार्यवाही किये जाने बावत् भारतीय जनता पार्टी जिला जिलाध्यक्ष रामरतन पायल नें कोतवाली थाने में थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा को आवेदन दे अपराधदर्ज कर करवाई की मांग की गई है़ ! जिलाध्यक्ष रामरतन पायल नें कहा की सरकार के खिलाफ देश जनता को भ्रमित कर आक्रोश एवं आराजकता फैलाकर देश की सार्वजनिक शांति भंग करने के उदेश्य से शासन के आदेश का उल्लंघन कर निजी स्वार्थ हेतु कांग्रेस की दूषित मानसिकता का परिचय देते हुये कमलनाथ जी द्वारा एक वीडियो जारी कर स्पष्ट रूप से चायनीज कोरोना को इंडियन कोरोना कहा गया है , उक्त बयान भारत की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छवि बिगाड़ने वाला है , साथ ही यह नागरिकों के बीच भय का महौल भी पैदा करता है । . जो कि अपराध रूप से देशद्रोह की श्रेणी में आकर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 124 ( A ) . , 505 ( 1 ) , 153 ( A ) , 188 के तहत दण्डनीय है । कमलनाथ जी के यह बयान भड़काऊ होकर अशांति फैलाने वाले और डराने वाले हैं । यदि शीघ्र उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही नही की गई तो प्रदेश में कानून व्यवस्था निश्चित रूप से कि जायेगी । अतः श्रीमान् जी से निवेदन है कि उक्त अत्यंत घृणित एवं आपराधिक कृत्य किये कारण कमलनाथ जी पर तत्काल प्रकरण दर्ज कर सख्त से सख्त कार्यवाही करने की कृपा करें ।