पंचायत भवन में महिला सचिव से अभद्रता पर मामला दर्ज

सुधीर यादव (9407070722)
शहडोल – ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चरखरी में महिला सचिव के साथ अभद्रता करने का मामला सामने आया है। सचिव की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि चरखरी में ई-केवायसी करने के लिए शिविर लगाया गया था। पंचायत सचिव अर्चना मिश्रा ग्रामीणों की केवायसी कर रही थी। इसी दौरान गांव का मनीष सिंह बघेल आया और किसी बात को लेकर विवाद करने लगा। इस दौरान मनीष ने न सिर्फ शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की बल्कि पंचायत की सामग्रियों को भी क्षति पहुंचाया। युवक की इस हरकत से ग्रामीणं दहशत में आ गए और बिना केवायसी कराए ही वापस चले गए। पीड़िता सचिव की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।