उड़ीसा से गांजा की खेप लेकर पहुंचा कटनी, पुलिस ने किया गिरफ्तार,आरोपी के कब्जे से 11 किलो 546 ग्राम गांजा लगभग 1 लाख 10 हजार का बरामद

उड़ीसा से गांजा की खेप लेकर पहुंचा कटनी, पुलिस ने किया गिरफ्तार,आरोपी के कब्जे से 11 किलो 546 ग्राम गांजा लगभग 1 लाख 10 हजार का बरामद
कटनी।। अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने और अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों पर मुखबिर तंत्र की मदद से लगातार नजर रखकर उनके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक 45-46 वर्ष का व्यक्ति हाथ में लिए थैले में मादक पदार्थ गांजा रखे है और मुड़वारा रेल्वे स्टेशन के बाहरी ओवर ब्रिज के पास खड़े होकर, किसी ग्राहक को बेचने का इंतजार कर रहा है। थाना प्रभारी कोतवाली आशीष कुमार शर्मा द्वारा टीम का गठन कर तत्काल मौके पर रवाना होकर मुखबिर के बताए हुलिए के आधार पर हाथ में थैला लिए व्यक्ति सें पूछताछ की तों कंसारी मेहेर पिता बिरंची मेहेर उम्र 46 वर्ष निवासी ग्राम पलास थाना जूनागढ़ जिला कालाहाण्डी उड़ीसा के पास थैले में 2 पैकेट में कुल 11 किलो 546 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा पाया गया। जिसकी कुल कीमत 1 लाख 10 हजार रूपये है।
आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में NDPS एक्ट का अपराध पंजीबद्ध गिरफ्तार किया गया। मामले के संबंध में आरोपी से पूछताछ जारी है।