काली-ग्रे चेक शर्ट के साथ कमर में खोसी थी देशी पिस्टल, पुलिस ने धर दबोचा,कब्जे से पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद

काली-ग्रे चेक शर्ट के साथ कमर में खोसी थी देशी पिस्टल, पुलिस ने धर दबोचा,कब्जे से पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद
कटनी।। बैलट घाट के पास अपराध घटित करने की फिराक में देशी पिस्टल लेकर घूम रहे युवक को कोतवाली पुलिस ने धर दबोचा पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देशी पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद किया हैं। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना क्षेत्र में अपराधियों पर सतत निगरानी रखते हुए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में थाना प्रभारी आशीष कुमार शर्मा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस ने मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर बैलट घाट क्षेत्र में एक युवक 19-20 वर्षीय के पास से उसकी कमर में खोंसी हुई एक देसी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद की गई। पकड़े गए अमन सिंह पिता लक्ष्मीकांत सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम निर्टरा, थाना रीठी, के विरुद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया। कोतवाली पुलिस की सक्रियता और सतर्कता के चलते आरोपी किसी घटना को अंजाम देने से पहले ही पकड़ा गया, जिससे एक संभावित गंभीर अपराध टल गया।