दद्दा धाम में प्रकट हुई भक्ति की दिव्य गंगा पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने किया दर्शन, पूज्य दद्दा जी को अर्पित की पुष्पांजलि

0

दद्दा धाम में प्रकट हुई भक्ति की दिव्य गंगा
पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने किया दर्शन, पूज्य दद्दा जी को अर्पित की पुष्पांजलि
कटनी। झिंझरी स्थित श्रीकृष्ण वृद्ध आश्रम प्रांगण, दद्दा धाम में इन दिनों परम पूज्य गृहस्थ संत पं. देव प्रभाकर शास्त्री “दद्दा जी” की असीम कृपा से चल रहा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव, असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण, महारुद्राभिषेक एवं अमृतमयी कथा श्रद्धा और भक्ति का विराट पर्व बन गया है। दिव्य वातावरण में पूज्य अनिरुद्धाचार्य जी महाराज के श्रीमुख से प्रवाहित हो रही अमृतमयी कथा सुनकर भक्तजन आत्मिक आनंद एवं परम शांति का अनुभव कर रहे हैं। समूचा दद्दा धाम परिसर इन दिनों भक्ति रस में सराबोर है, जहां हर ओर हर-हर महादेव और राधे-कृष्ण के जयकारे गूंज रहे हैं।
महोत्सव के पावन अवसर पर प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने भी दद्दा धाम पहुंचकर पूज्य दद्दा जी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने पूज्य दद्दा जी की पावन उपस्थिति को युगों युगों तक मार्गदर्शक बताते हुए कहा कि यह स्थान साधना, सेवा और संस्कारों का तीर्थ है।
पूज्य गुरुदेव के शिष्य मंडल के सान्निध्य में संपन्न यह आयोजन न केवल धार्मिक श्रद्धा का प्रतीक है, बल्कि अध्यात्म और सेवा का ऐसा संगम है जो मानवता को ईश्वर साक्षात्कार के पथ पर अग्रसर करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed