सुनहरा गांव में दोहरे हत्याकांड से सनसनी, खेत की रखवाली कर रहें दंपति का मिला शव,दिल दहला देने वाला हत्याकांड बना खौफनाक मंजर

0

सुनहरा गांव में दोहरे हत्याकांड से सनसनी, खेत की रखवाली कर रहें दंपति का मिला शव,दिल दहला देने वाला हत्याकांड बना खौफनाक मंजर
बड़वारा थाना क्षेत्र का सुनहरा ग्राम शनिवार सुबह एक खौफनाक मंजर के साथ जागा। खेत की रखवाली कर रहे दंपति का लहूलुहान शव मिलने से पूरा गांव दहशत में है। खेत पर बने छोटे से घर के भीतर चारों ओर बिखरा खून, टूटी-फूटी चीजें और मौत की सिहरन भरी ख़ामोशी यह साफ बताता है कि रात बेहद खौफनाक रही होगी। मृतक लल्लू राम कुशवाहा (40) और उनकी पत्नी प्रभा कुशवाहा (35) को जिस हाल में पाया गया, उसे देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए। दोनों के शरीर पर गहरी चोटों के निशान हैं, जो किसी धारदार हथियार के इस्तेमाल की ओर इशारा करते हैं। आशंका है कि हत्यारों ने दंपति को सोते समय घेरा और बेरहमी से हमला किया।
कटनी। जिले के बड़वारा थाना अंतर्गत सुनहरा ग्राम से शनिवार सुबह एक दंपति की खून से लथपथ व मृत अवस्था में मिलने की सनसनीखेज खबर सामने आई। गांव के ही खेत की रखवाली कर रहे लल्लू राम कुशवाहा 40 और उनकी पत्नी प्रभा कुशवाहा लगभग 35 शनिवार सुबह खेत पर बने घर में मृत पाए गए, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। बड़वारा थाना की टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल का बारीकी से मुआयना कर दोनों शव अपने कब्जे में ले लिए। प्राथमिक पंचनामा कर आवश्यक प्रक्रियाओं के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। जानकारी के मुताबिक मृतक लाल्लू राम पिता लखन लाल कुशवाहा व उनकी पत्नी प्रभा कुशवाहा लंबे समय से बिजौरी के रहने वाले हैं और करीब 13 वर्षीय पुत्री रश्मि के साथ सुनहरा ग्राम में संत कुमार श्रीवास के खेतों की रखवाली का काम करते थे। घटना के समय वहां अन्य लोगों की मौजूदगी नहीं होने की खबर है, जिससे जांच और भी गहन कर दी गई है।
बड़वारा थाना प्रभारी के. के. पटेल के अनुसार घर का दरवाज़ा अंदर से बंद नहीं था, सामान बिखरा पड़ा था और दोनों के शरीर पर लगने वाले घाव किसी जानलेवा हथियार के वार जैसे प्रतीत होते हैं। फोरेंसिक टीम ने खून के नमूने, पांवों के निशान और हथियार जैसी प्रतीत हो रही धातु के टुकड़ों को कब्जे में लिया है। बड़वारा थाना प्रभारी के. के. पटेल ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट रूप से हत्या का मामला प्रतीत होता है। दोनों के शरीर पर चोटों के स्पष्ट निशान मिले हैं। उन्होंने कहा कि हत्या किस हथियार से हुई और घटना के पीछे क्या मकसद था इन तमाम पहलुओं पर पुलिस बारीकी से तहकीकात कर रही है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर फोरेंसिक व गवाहों से पूछताछ शुरू कर दी है। ग्रामीणों के बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर जांच केंद्रित कर दी गई है ताकि जल्द आरोपी पकड़े जा सकें और हत्या का कारण उजागर किया जा सके। घटना से सुनहरा ग्राम में शोक और भय का माहौल है। ग्रामीणों ने कहा कि दंपती शांत स्वभाव के थे और खेत की रखवाली करते थे कोई ठोस दुश्मनी की बात सामने नहीं आई है।
आखिर दंपति से दुश्मनी किसकी थी? और क्यों उन्हें इतनी बेरहमी से मौत के घाट उतारा गया?
पुलिस ने की तलाश तेज, संदिग्धों पर निगाह
पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके आसपास के गांवों में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश शुरू कर दी है। खेतों, जंगलों और पगडंडियों पर पुलिस की अतिरिक्त पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *