संत कवरराम वार्ड में 25 लाख रुपये की लागत से होगा सर्वसुविधायुक्त सुलभ शौचालय का निर्माण,महापौर ने भूमिपूजन कर रखी आधारशिला
संत कवरराम वार्ड में 25 लाख रुपये की लागत से होगा सर्वसुविधायुक्त सुलभ शौचालय का निर्माण,महापौर ने भूमिपूजन कर रखी आधारशिला
कटनी।। नागरिकों की मूलभूत सुविधाएं सुदृढ़ करने के उद्देश्य से निगम प्रशासन द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों के तहत गुरुवार को महापौर श्रीमती प्रीती संजीव सूरी द्वारा संत कंवर राम वार्ड के पार्षद एवं एम आई सी सदस्य एवं अन्य पार्षदों की मौजूदगी में 25 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले सर्व सुविधायुक्त सामुदायिक शौचालय की आधारशिला रखी गई। माधवनगर क्षेत्र के व्यापारियों की बरसों पुरानी शौचालय की समस्या का निराकरण होने पर माधवनगर व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजेश पंजवानी सहित क्षेत्रीय अन्य व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों ने महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी एवं उपस्थित पार्षदों का पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। वहीं स्थानीय श्रमिकों द्वारा भी इस महत्वपूर्ण सुविधा को मुहैया कराने के लिए महापौर को धन्यवाद ज्ञापित किया। नोडल अधिकारी आदेश जैन ने बताया कि संत कवरराम वार्ड के मुख्य बाजार में 9 बाई 9 मीटर क्षेत्र में 25 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले इस शौचालय में 10 डब्ल्यू सी शीट्स, 3 स्नानगृह के साथ ही 4 यूरिनल एवं 1 गार्ड रूम का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही इस शौचालय में अत्याधुनिक सुविधाओं का भी विशेष प्रावधान किया गया है। शौचालय में दिव्यांगों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए भी इस विशेष व्यवस्थाएं की गई है।