आज शहडोल विश्वविद्यालय में होगा योग और आत्मरक्षा प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र वितरण का भव्य आयोजन
शहडोल। पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय शहडोल में आज 18 सितंबर को प्रधानमंत्री उषा योजना (सॉफ्ट कॉम्पोनेंट) के अंतर्गत योग एवं आत्मरक्षा प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र वितरण का भव्य आयोजन होने जा रहा है। यह कार्यक्रम छात्रों के व्यक्तित्व विकास, आत्मनिर्भरता और शारीरिक-मानसिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती मनीषा सिंह शिरकत करेंगी। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राम शंकर उपस्थित रहेंगे। दोनों ही अतिथियों का कहना है कि योग और आत्मरक्षा जैसे प्रशिक्षण छात्रों को आत्मविश्वास, अनुशासन और जीवन में सफलता की नई राहें दिखाते हैं।
यह आयोजन माता शबरी मल्टीपर्पस हॉल, नवलपुर कैंपस में दोपहर 12:30 बजे से प्रारंभ होगा। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति की संभावना जताई जा रही है और सभी प्रमाण पत्र पाकर गौरवान्वित महसूस करेंगे।
विश्वविद्यालय प्रशासन का मानना है कि यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री उषा योजना के उद्देश्यों की पूर्ति करता है और छात्रों के लिए सफलता की नई संभावनाओं के द्वार खोलेगा।
“Today’s Certificates, Tomorrow’s Success!” और निस्संदेह यह आयोजन युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।