शानदार फ्री इनामी दंगल का भव्य आयोजन, 22 जनवरी को रामलीला मैदान में होगा ऐतिहासिक मुकाबला
शानदार फ्री इनामी दंगल का भव्य आयोजन, 22 जनवरी को रामलीला मैदान में होगा ऐतिहासिक मुकाबला
कटनी।। अखाड़ा परंपरा, शौर्य और भारतीय कुश्ती संस्कृति को समर्पित शानदार फ्री इनामी दंगल का भव्य आयोजन आगामी 22 जनवरी 2026, गुरुवार को नगर के रामलीला मैदान, घंटाघर में किया जा रहा है। यह विशाल दंगल दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होगा, जिसमें देश-प्रदेश के नामी पहलवानों के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। यह दंगल स्वर्गीय गंगाराम विद्यार्थी पहलवान एवं केसरी स्वर्गीय गुरु रघुनाथ सहाय की पुण्य स्मृति को समर्पित है। आयोजकों के अनुसार, यह आयोजन न केवल कुश्ती प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा, बल्कि युवा पीढ़ी को भारतीय अखाड़ा परंपरा से जोड़ने का भी महत्वपूर्ण माध्यम बनेगा।
कार्यक्रम में नगर के प्रतिष्ठित नागरिकों, जनप्रतिनिधियों एवं खेल प्रेमियों की गरिमामयी उपस्थिति प्रस्तावित है। आयोजक राष्ट्रीय अखाड़ा समिति, कटनी द्वारा सभी नागरिकों से इस ऐतिहासिक दंगल में सपरिवार पधारकर पहलवानों का उत्साहवर्धन करने की अपील की गई है। विशाल दर्शक उपस्थिति, रोचक कुश्ती मुकाबले और इनामी दंगल की परंपरा इन सभी विशेषताओं के साथ यह आयोजन किया जा रहा है।