धनपुरी में होगा संस्कार, समाजसेवा और एकता का महासंगम : समाजसेवियों का होगा सम्मान
 
                
भव्य सम्मान समारोह में पूर्व विधायक छोटेलाल सरावगी, भाजपा नेत्री शालिनी सरावगी, रविन्दर कौर छाबड़ा, हनुमान खंडेलवाल रहेंगे मुख्य आकर्षण
धनपुरी । नगर एक बार फिर इतिहास रचने जा रहा है । जहाँ समाजसेवा, आस्था और सम्मान का अनूठा संगम देखने को मिलेगा,सर्व धर्म हिताय, सर्व जन सुखाय की भावना से प्रेरित भव्य सम्मान समारोह का आयोजन आगामी 25 अक्टूबर, शनिवार शाम 7 बजे धनपुरी के इंडोर स्टेडियम में किया जा रहा है। यह कार्यक्रम केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि समाज में एकता, सद्भाव और संस्कारों का जीवंत प्रतीक बनने जा रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक छोटेलाल सरावगी एवं भाजपा नेत्री बुढार नगरपरिषद अध्यक्षा शालिनी सरावगी देवी स्वरूपा जगत जननी माँ जगदम्बा के नौ स्वरूपों का पांव पखारकर करेंगी। यह अनोखा आयोजन समाज की मातृशक्ति के सम्मान और नारी गरिमा को समर्पित होगा…
इस कार्यक्रम के मुख्य सूत्रधार एवं आयोजक दैनिक हाल-ए-हलचल, प्रदेश का गौरव, जोगी एक्सप्रेस और जय संगवारी समूह के प्रमुख अतीक खान (बाबा) हैं। उनका कहना है । यह सिर्फ सम्मान नहीं, बल्कि समाज के लिए जीने वालों का अभिनंदन है। जो समाज की सेवा में अपना जीवन समर्पित करता है, वही सच्चा नायक है।”
समाजसेवा, संस्कृति और सम्मान का संगम
समारोह में समाजसेवा, पत्रकारिता, शिक्षा, चिकित्सा, उद्योग, अधिवक्ता, सफाई मित्र और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले नागरिकों को सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर प्रदेश के प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों की उपस्थिति इस आयोजन को और भी ऐतिहासिक बनाएगी,मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, मध्य प्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, राज्यसभा सांसद और कई जनप्रतिनिधि शामिल रहेंगे।
सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं : स्वास्थ्य मंत्री
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा ऐसे आयोजन समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं। जब सेवा और धर्म एक मंच पर आते हैं, तब वह संस्कृति की सच्ची आराधना बन जाती है। समाज को जोड़ने, प्रेरित करने और नई दिशा देने का कार्य ऐसे कार्यक्रम करते हैं।
पत्रकार समाज की आवाज हैं : लालवानी
वरिष्ठ पत्रकार कैलाश लालवानी ने कहा कि सोशल मीडिया के इस युग में पत्रकारिता को अक्सर गलत दृष्टिकोण से देखा जाता है, जबकि पत्रकार ही समाज के दबे-कुचले वर्ग की आवाज बनकर सामने आते हैं। उन्होंने कहा ,हमारी ईमानदारी और निष्ठा ही हमारी पहचान है। यदि युवा पीढ़ी समाजसेवा की भावना से आगे बढ़े, तो मध्य प्रदेश में कई नई प्रेरणादायी संस्थाएं जन्म लेंगी,लालवानी ने विशेष रूप से चीनी मित्र मंडली का उल्लेख करते हुए कहा कि यह संगठन सेवा और सहयोग का जीता-जागता उदाहरण है, और इस अवसर पर इसके प्रमुख समाजसेवियों को भी सम्मानित किया जाएगा…
हर व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी समझे : शर्मा
वरिष्ठ पत्रकार सनत शर्मा ने कहा कि यह सम्मान समारोह सभी धर्मों, वर्गों और समुदायों को एकजुट करने वाला सेतु है। उन्होंने कहा ,जब हर नागरिक अपने समाज के प्रति जिम्मेदारी समझेगा, तभी सच्चे अर्थों में जनकल्याण संभव होगा…
कन्या पूजन और पांव पखारने का दिव्य आयोजन
समारोह में देवी स्वरूप नौ कन्याओं के पांव पखारकर नारी शक्ति और मातृत्व के प्रति सम्मान व्यक्त किया जाएगा। यह कार्यक्रम न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक होगा, बल्कि समाज में महिलाओं की भूमिका को सशक्त रूप से प्रस्तुत करेगा।
धनपुरी में 25 अक्टूबर का यह आयोजन समाजसेवा, धर्म, और मानवता का अद्भुत संगम बनने जा रहा है। अतीक खान (बाबा) द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम निश्चित रूप से शहडोल जिले ही नहीं, पूरे प्रदेश में एक नई मिसाल कायम करेगा , जहाँ सम्मान, सेवा और संस्कार की त्रिवेणी बहती दिखाई देगी, जो समाज के लिए जीता है, वही सच्चा नायक है। अतीक खान (बाबा)
समाज सेवा ही सबसे बड़ी पूजा
समारोह के मुख्य सूत्रधार अतीक खान बाबा ने बताया कि यह आयोजन केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि समाज में अच्छाई सहयोग और संस्कारों को बढ़ावा देने का माध्यम है उन्होंने कहा हम चाहते कि समाज में जो लोग दूसरे के जीवन में उजाला भर रहे हैं उन्हें सम्मान देकर यह संदेश दिया जाएगी समाज सेवा ही सबसे बड़ी पूजा है समझ में शहडोल व अनूपपुर जिले के कई प्रतिष्ठित लोग सामाजिक कार्यकर्ता शिक्षाविद डॉक्टर नर्स अधिवक्ता और पत्रकार शामिल होंगे प्रत्येक सम्मानित अतिथि को स्मृति चिन्ह व सम्मान पत्र भेंट किया जाएगा कार्यक्रम में क्षेत्र के सांस्कृतिक दलों द्वारा सांस्कृतिक परिस्थितियों भी होगी जो परंपरा और आधुनिकता का सुंदर संगम पेश करेगी।
 
                                                                    
                                                                    
                                                                    
                                         
                                         
                                         
                                        