सिद्ध श्री खेरमाई दुर्गा उत्सव समिति में होगा इशरत जहां का भव्य जगराता कार्यक्रम।
जीपीएम – नगर गौरेला के होटल पिनाकी इन परिसर में सिद्ध श्री खेरमाई दुर्गा उत्सव समिति पुराना गौरेला द्वारा भारत की सुप्रसिद्ध भजन गायक श्रीमती इशरत जहां (मुंबई) का दिनांक 29 सितंबर सोमवार को भव्य जगराता कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
दिनांक 30 सितंबर मंगलवार को देवेश शर्मा एवं नीलकमल वैष्णव का भव्य जगराता कार्यक्रम आयोजित किया गया है।यह पहली बार होगा कि दो सुप्रसिद्ध भजन गायक एक साथ मंच पर मौजूद रहेंगे।
समिति द्वारा बताया गया है कि जगराता आयोजन बहुत ही भव्य रूप से किया जा रहा है, जगराता कार्यक्रम सुनने के लिए लगभग दस हजार श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। सभी श्रद्धालुओं के बैठने की उचित व्यवस्था की गई है।
सिद्ध श्री खेरमाई दुर्गा उत्सव समिति पुराना गौरेला द्वारा अधिक से अधिक लोगों को आने के लिए आमंत्रित किया है।