जिले में विकास का महाकुंभ, मुख्यमंत्री बड़वारा मे करेंगे 233 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण-भूमिपूजन,33 परियोजनाओं की शुरुआत के साथ कटनी जिले में छलकेगा विकास

0

जिले में विकास का महाकुंभ, मुख्यमंत्री बड़वारा मे करेंगे 233 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण-भूमिपूजन,33 परियोजनाओं की शुरुआत के साथ कटनी जिले में छलकेगा विकास
कटनी।।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 18 सितम्बर को कटनी जिले के बड़वारा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित भव्य कार्यक्रम में 233.82 करोड़ रुपये लागत के विकास कार्यों की सौगात देंगे। इस अवसर पर वे कुल 19 निर्माणाधीन परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 14 नवीन कार्यों का भूमि-पूजन करेंगे। इनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क, ऊर्जा और नगरीय विकास से जुड़े महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं।
106 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण
मुख्यमंत्री डॉ. यादव 106.18 करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण हुए 19 विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इनमें प्रमुख रूप से—बड़वारा विकासखंड में 35.5 करोड़ से बने सांदीपनि विद्यालय का मुख्य भवन, तथा 0.65-0.65 करोड़ की लागत से बने मझगवां, निपनिया, बहिरहटा खिरहनी एवं बिचपुरा के उप-स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं।
रीठी विकासखंड में 33.66 करोड़ की लागत से रीठी सांदीपनि विद्यालय एवं 3.06 करोड़ से निर्मित नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निटर्रा का लोकार्पण होगा।
बहोरीबंद विकासखंड में 7.95 करोड़ की लागत से संयुक्त तहसील कार्यालय भवन स्लीमनाबाद और 3.06 करोड़ की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन कुआं का शुभारंभ होगा।
कटनी विकासखंड में 6.4 करोड़ से निर्मित संयुक्त तहसील कार्यालय भवन, 1.59 करोड़ का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवरीहटाई, 2.65 करोड़ का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बडेरा, 1.31 करोड़ की केवलारी नल-जल योजना, 0.55 करोड़ की सुरखी जल योजना, 0.735 करोड़ की खिरहनी जल योजना तथा 0.918 करोड़ की झलवारा जल योजना का लोकार्पण होगा। साथ ही 3.57 करोड़ की लागत से बने म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का नवीन भवन एवं लाइब्रेरी भी जनता को समर्पित किए जाएंगे।
ढीमरखेड़ा विकासखंड में 2.02 करोड़ से निर्मित 33/11 केवी उपकेंद्र कछारगांव एवं 0.6 करोड़ का मल्टीपरपज सेंटर कोठी का उद्घाटन किया जाएगा।
127 करोड़ के कार्यों का भूमि-पूजन
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव 127.64 करोड़ रुपये की लागत वाले 14 महत्वपूर्ण कार्यों का भूमि-पूजन करेंगे।
इनमें प्रमुख हैं—
कटनी शहर में अमृत 2.0 योजना के तहत 37.58 करोड़ का सीवरेज प्रोजेक्ट और 52.54 करोड़ का वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट।
विजयराघवगढ़ विकासखंड में 2.48 करोड़ का इटौरा बगइचा टोला मार्ग, 1.39-1.39 करोड़ की लागत से हाई स्कूल भवन मोहास नं.-1 और बुजबुजा का निर्माण।
बहोरीबंद विकासखंड में 2.08 करोड़ का बाकल मुख्य मार्ग सीसी रोड, 2.31 करोड़ का बड़ी डुंगरिया से छोटी डुंगरिया मार्ग, 3.45 करोड़ का मवई सल्हना मार्ग, 1.57 करोड़ का खमतरा-सिहुड़ी मार्ग तथा 3.16 करोड़ की लागत से वीरांगना रानी दुर्गावती डिग्री कॉलेज बहोरीबंद में 10 अतिरिक्त क्लासरूम का निर्माण।
बड़वारा विकासखंड में 5.3 करोड़ की लागत से सारंगपुर से कटरा मार्ग का निर्माण।
ढीमरखेड़ा विकासखंड में 5.26 करोड़ का जनपद पंचायत भवन निर्माण।
कटनी विकासखंड में 2.97 करोड़ का शासकीय तिलक महाविद्यालय में कंप्यूटर लैब भवन तथा 6.16 करोड़ की लागत से 100 सीटर श्रमिक विश्राम गृह का निर्माण कार्य।
मुख्यमंत्री का आगमन कार्यक्रम
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को दोपहर 2:30 बजे जबलपुर के डुमना विमानतल से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 3 बजे बड़वारा पहुंचेंगे। यहां वे विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमि-पूजन कार्यक्रमों में शामिल होंगे। कार्यक्रम उपरांत शाम 5 बजे वे पुनः डुमना विमानतल के लिए रवाना होंगे और वहां से भोपाल प्रस्थान करेंगे।
विकास की नई राह
मुख्यमंत्री डॉ. यादव के इस दौरे को बड़वारा एवं कटनी जिले के लिए विकास की नई राह के रूप में देखा जा रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल और बुनियादी ढांचे से जुड़े इन कार्यों के पूरे होने से हजारों नागरिकों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed