शिव महापुराण कथा के समापन पर भव्य महाआरती व भंडारा आज, उमड़ेगी आस्था की भीड़

0

 

अमलाई। नगर परिषद बरगवां अमलाई अंतर्गत गांधीनगर, सोडा फैक्ट्री दुर्गा पूजा ग्राउंड में शिवभक्तों में उत्साह का माहौल है, क्योंकि 6 दिसंबर 2025, शनिवार को शिव महापुराण कथा के सफल समापन के उपलक्ष्य में एक दिव्य धार्मिक आयोजन रखा गया है। यह आयोजन भगवान भोलेनाथ की महिमा व भक्ति को जन-जन तक पहुंचाने का एक पावन प्रयास माना जा रहा है, जिसमें क्षेत्रभर से श्रद्धालुओं के बड़ी संख्या में पहुंचने की अपेक्षा है।

दोपहर 1 बजे से प्रारंभ होने वाले इस कार्यक्रम में भजन-कीर्तन के साथ शिव महिमा का गायन किया जाएगा। स्थानीय कलाकारों व भजन मंडलियों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले भजनों से पूरा परिसर भक्तिमय वातावरण में डूब जाएगा। इसके बाद भगवान शिव की भव्य महाआरती संपन्न होगी, जिसके लिए आयोजकों ने भक्तों से आग्रह किया है कि वे महाआरती हेतु अपने साथ पांच-पांच दीपक और थाली लेकर आएं, ताकि पूरा दुर्गा पूजा ग्राउंड दीपमालिका से आलोकित हो सके।

 

(……आमंत्रण……)

 

महाआरती के पश्चात श्रद्धालुओं के लिए भंडारा एवं प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई है। आयोजकों ने बताया कि यह कार्यक्रम केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि क्षेत्र में सद्भाव, आस्था और एकता का संदेश देने वाला सामूहिक उत्सव है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे अपने परिवार एवं मित्रों सहित उपस्थित होकर आयोजन की शोभा बढ़ाएं और इसे सफल बनाएं।

कार्यक्रम के विशेष आयोजनकर्ताओं ने कहा है कि हर भक्त अपनी सुविधानुसार समय निकालकर अवश्य पहुंचे और श्रद्धा का दीपक प्रज्वलित करें। इस प्रकार के धार्मिक आयोजन समाज में सकारात्मकता और भक्ति की भावना को प्रबल करते हैं, इसलिए अधिकाधिक संख्या में सहभागिता की अपेक्षा की जा रही है।

सोडा फैक्ट्री दुर्गा पूजा ग्राउंड लगातार शिवभक्तों के आगमन से सजने लगा है, और अनुमान है कि आज का दिन अमलाई क्षेत्र के धार्मिक इतिहास में एक महत्वपूर्ण अध्याय के रूप में दर्ज होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed