पूर्व कलेक्टर एसबी सिंह के विदाई पर भव्य पार्टी का आयोजन, तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल मच गया हड़कंप
पूर्व कलेक्टर एसबी सिंह के विदाई पर भव्य पार्टी का आयोजन, तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल मच गया हड़कंप
कटनी! कोरोना संक्रमण से लोगों को जागरूक करने, एतियात अपनाने की सीख देने से लेकर लापरवाही पर निगरानी और जुर्माना लगाने वाले अधिकारियों के स्वयं की बेपरवाही सामने आने के बाद नागरिकों ने भी सवाल उठाए। बीते दिनों पूर्व कलेक्टर एसबी सिंह के विदाई पर भव्य पार्टी का आयोजन हुआ। इसमें वर्तमान कलेक्टर प्रियंक मिश्रा सहित जिले के अन्य विभागों के आला अधिकारी शामिल रहे। इधर, आयोजन की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हुई तो हड़कंप मच गया। दरअसल जिले के आला अफसरों से खचाखच भरे हाल में ज्यादातर अधिकारी मास्क नहीं लगाए थे। इसमें एसडीएम से लेकर दूसरे अधिकारी भी शामिल रहे। सोशल मीडिया में तस्वीरें वायरल होने के बाद लोगों ने कहा कि जब अफसर ही कोरोना संक्रमण और एहतियात को लेकर बेपरवाह हैं तो सड़क पर सुबह से शाम तक आम जनता पर बिना मास्क वालों पर जुर्माना क्यों लगाया जा रहा है?